HealthLocal NewsNATIONALNewsShimla

राहत: देश भर में बीपी, शूगर, ह्रदय रोगों समेत 41 दवाएं होंगी सस्‍ती, अधिसूचना जारी

 

हाइलाइट्स

  • 6 फाॅर्मूलेशन के दाम तय हुए

  • एनपीपीए ने जारी की अधिसूचना

  • कंपनियों को डीलर्स, स्टॉकिस्ट को जानकारी देने के निर्देश

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन/ शिमला। देश में सामान्‍य से लेकर गंभीर रोगों की 41 दवाएं सस्‍ती होंगी। राष्ट्रीय दवा कीमत प्राधिकरण (एनपीपीए) की 143वीं बैठक में एलर्जी, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स, शूगर, दर्द निवारक, हार्ट, लिवर, एंटासिड, इनफेक्‍शन समेत 41 दवाएं के रेट रिवाइज कर सस्‍ती करने का फैसला लिया गया है। 6 फाॅर्मूलेशन के दाम तय हुए है। एनपीपीए ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दवा कंपनी ग्राहकों से सिर्फ दवा की कीमत के अतिरिक्‍त जीएसटी ही लें। साथ ही कंपनियों को तत्‍काल प्रभाव से डीलर्स, स्टॉकिस्ट को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। अगर कंपनी ने जीएसटी का स्वयं भुगतान किया है।

Click & Check

  1. Rate medicine 6 formulation rate revised6

  2. Rate medicine

 

य‍ह दवाएं सस्‍ती


  • डापाग्लिफ्लोजिन मेटाफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड एंड ग्लिमपिराइड 14.75 प्रति टैबलेट

  • सिटाग्लिप्टिन फोस्फेट, मेटाफार्मिन हाइड्रोक्लोराइड एंड ग्लिमपिराइड 13.35 रुपए प्रति टैबलेट

  • डायक्लोफनेक डायथीलेमाइन सालिक्लेट, वर्जिनलिनसीड आयल एंड मेंथोल टॉपिकल स्प्रे 2.73 रुपए 1 ग्राम

  • पोविडॉन लोडिन एंड ओरिंडाजोल ओइनटमैंट 4.11 रुपए प्रति 1 ग्राम

  • बिसोप्रोलोल फ्यूरेट एंड टैलमिसार्टन 11.21 रुपए प्रति टैबलेट

  • सैफिक्सिम एंड ऑफ्लोक्सिन ओरल सस्पैंशन 1.90 रुपए प्रति 1 एमएल

  • इबूप्रोफेन एंड पैरासिटामोल 1.59 रुपए प्रति टैबलेट,

  • रैनिटिडाइन हाईड्रोक्लोराइड डाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड एंड एक्टिवेट सिमेथिकॉन 2.09 प्रति टैबलेट

  • टैलमिसार्टन एमलोडिपाइन एंड हाइड्राेक्लोरोथिया 15.96 रुपए प्रति टैबलेट

  • सैफटाजिडाइम एंड एविबाक्टम (सोडियम साल्ट) पाऊडर फॉर कंसंट्रेट फॉर सॉल्यूशन इंफ्यूजन 1569.94 रुपए प्रति 1 वायल

  • ग्लिमपिराइड एंड मैटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड 11.28 रुपए प्रति एक टैबलेट

  • एक्लोफेनक एंड पैरासिटामोल 25.98 रुपए प्रति टैबलेट व बिलास्टिन एंड मोंटेल्यूकास्ट ओरल सस्पैंशन 1.72 रुपए प्रति मिलीलीटर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *