जखौली में 10 से 17 मई तक श्रीमद भागवत कथा
हाइलाइट्स
-
श्री श्री चेतन गिरी जी महाराज की तपोस्थली शिव मंदिर में आयोजन
-
पंडित दिवाकर दत्त शर्मा करेंगे कृष्ण लीलाओं का व्याख्यान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत देवरा के गांव जखौली में 10 मई से लेकर 17 मई तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीश्री चेतन गिरी ज महाराज की तपोस्थली शिव मंदिर जखौली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक पंडित दिवाकर दत्त शर्मा प्रभु श्रीकृष्ण जी की लीलाओं का वर्णन करेंगे। कलश यात्रा 10 मई को सुबह 11 बजे से शुरु होगी,तो वहीं रोजाना दोपहर एक बजे से चार बजे तक कथा होगी। इसके उपरांत सायं 8 बजे आरती एवम भजन कीर्तन होगा। 17 मई को दोपहर एक बजे से पूर्णाहुति के पश्चात भागवत कथा को विराम दिया जायेगा।
भागवत प्रेमियों के लिए 17 मई को दोपहर से भंडारे का आयोजन किया जायेगा।