Shimla News: टूटू शमशानघाट परिसर में लगेगी महाकाल की मूर्ति
हाइलाइट्स
-
शिवरात्रि वाले दिन 8 मार्च को श्रमदान के साथ आरंभ होगा काम
-
डिजाइन में लगभग 7 से 8 लाख रूपये व्यय होने का लग रहा अनुमान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला।टूटू शमशानघाट परिसर में लगेगी महाकाल की मूर्ति लगेगी। शमशानघाट विकास सभा टुटू की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। सभा के अध्यक्ष बीएनसावल की अध्यक्षता में यह बैठक शमशानघाट परिसर के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में शमशानघाट परिसर में किए गए कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा के साथ-साथ प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की गई । निर्णय लिया गया कि शमशानघाट परिसर में महाकाल की मूर्ति स्थापित करने के लिए भूमि सुधार का कार्य शिवरात्रि वाले दिन 8 मार्च को श्रमदान के साथ आरंभ किया जाएगा।
मूर्तिस्थापना के वास्तुकार द्वारा बनाए गए डिजाइन के अनुसार लगभग 7-8 लाख रूपये व्यय होने का अनुमान है । इस अनुमानित राशि में मूर्ति स्थल पर पानी का टैंक और दोनों ओर शिव वाटिकाएं, जिसमें फूल और सजावट वाले पौधे लगाए जायेंगे का व्यय भी शामिल है । अनुमानित राशि के लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभिन्न दानी सज्जनों से दान तथा सरकार से ग्रांट प्राप्ति के लिए अनुरोध किया जायेगा । इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष और टुटू के कारोबारी बीएनसावल ने मौके पर ही मूर्ति स्थापना हेतु 31000 रुपए देने की घोषणा की। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कोई स्वयं सेवी संस्था शमशानघाट परिसर में श्रमदान करना चाहे तो वे टुटू के पूर्व पार्षद विवेक शर्मा से संपर्क कर सकते हैं ।
-
ढैंडा निवासी मनोज कंवर ने अपनी ओर से प्लास्टिक की 5 नई कुर्सियां मीटिंग कक्ष के लिए निशुल्क प्रदान की है, जिसके लिए स्वर्ग आश्रम कार्यकारिणी ने उनके प्रति आभार प्रकट किया ।
-
यह भी निर्णय लिया गया कि टुटू और आसपास के क्षेत्र के लोगों की आम बैठक रविवार, दिनांक 7 अप्रैल, 2024 को शिव शक्ति कालीमता मन्दिर, विजय नगर में रखी जाए जिसमें शमशानघाट विकास सभा के गत दो वर्षों का लेखा जोखा और किए गए कार्यों तथा आगामी कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी।
-
अतिरिक्त छोटे मोटे कई अन्य विषयों पर भी सार्थक चर्चा की गई । बैठक में अध्यक्ष के अलावा महासचिव उत्तम कश्यप, उपाध्यक्ष श्री गोपाल जोशी, सलाहकार अवतार सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, पूर्व पार्षद एवम् सदस्य विवेक शर्मा, अन्य सदस्य रमेश नेगी और बलदेव शांडिल उपस्थित रहे ।