नाटी रा चस्का बुरा पर झूमे दर्शक
हाइलाइट्स
-
नितिन, लोक गायिका जोनी ठाकुर, राईजिंग स्टार राखी गौतम ने जमाया रंग
-
राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या
-
प्रदेश भर के= गायक कलाकारों ने दमदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का किया भरपूर मंनोरंजन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर (मंडी), राजेश शर्मा। राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आईडल फेम नितिन कुमार, लोक गायिका जोनी ठाकुर और राईजिंग स्टार कलाकार राखी गौतम ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया गया। स्टार गायक कलाकार नितिन ने तूम्हें दिल्लगी, रस्के कवंर, तेरे मस्त-मस्त दो नैन, दमादम मस्त कंलदर, चंदा मेरेया गीत गाकर उपस्थित दर्शकों को खूब झूमाया। हिमाचल प्रदेश की लोक गायिका जोनी ठाकुर ने इस
ग्रांए देया लंबरा हो, आमा जुले, पैडल मारी-मारी साईकिल तू चलांदी, वार धुपड़ी ते पार छांया मुइए बिना, माई वे मौहब्बतां सचियां ने, नाटी रा चस्का बुरा गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया। इससे पहले राईजिंग स्टार राखी गौतम ने बाहों में चले आओ, दिवाना तो दिवाना है, कोई मिल गया, सबसे आगे होगें हिंदुस्तानी, तेरे रसके कदम, जिंदगी और कुछ नहीं, पंजाबी मंुडे के अलावा पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झूमाया। पहली सांस्कृतिक संध्या में इससे पहले प्रदेश भर के लोक गायकों की सुरीली आवाज का जादू सिर चढ़कर बोला। दर्शकों की पसंद की एक से बढ़कर एक दमदार प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। रामलीला मैदान में आयोजित हुई पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन मुख्यातिथी मौजूद रहे। मेला समिति के अध्यक्ष एसडीएम मनीश चौधरी ने मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या का आगाज द्वीप प्रज्वलित से शुरू हुआ। देर रात दस बजे तक सांस्कृतिक संध्या में अराजकतत्वों से निपटने के लिए र्प्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। डीएसपी दिनेश कुमार ने स्वयं सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस मौके पर तहसीलदार
डॉ मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार विनय धीमान समेत एसडीएम व तहसील कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।