हिमरीगंगा में मंगलवार को मनाया जाएगा नवग्रही तोलादान मेला
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी), विशाल भोज। जिला मंडी के पधर स्थित पवित्र धार्मिक स्थल हिमरीगंगा में हर वर्ष चैत्र बीस प्रविष्ट को मनाए जाने वाला तोलादान मेला इस बार दो अप्रैल मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। तोलादान करने बाद श्रद्धालु हिमरीगंगा सरोवर में डुबकी लगा धार्मिक मनोरथ सिद्ध करेंगे मेले में मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नवग्रही और शनिदान तोला की व्यवस्था की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवग्रही निवारण को लेकर मेले में शिरकत करते हैं। मंदिर कमेटी प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्य लेख राम ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के आराध्य देव सियून गहरी मेले में विशेष रूप से शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तोलादान मंगलवार प्रातः तड़के चार बजे से शुरू होगा। श्रद्धालु सुविधानुसार मेलास्थल तक पहुंच सकते हैं। उल्लेखनीय है कि हिमरीगंगा में भादो बीस प्रविष्ट को भी हर वर्ष पवित्र स्नान मेले का आयोजन किया जाता है।