Kunihar News: शिव तांडव गुफा कुनिहार में शिव महापुराण कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
हाइलाइटस
-
शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन शिव भक्तों का सैलाब
-
संसार का कारोबार चलता है और विकास होता
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन)। शिव तांडव गुफा कुनिहार के प्रांगण में चल रहे 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन शिव भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है कथा के चतुर्थ दिवस मे कथा ब्यास आचर्य हेमंत भारती ने अपनी मधुर एवं अमृत मई वाणी से प्रवचन रूपी अमृत की ज्ञान गंगा प्रवाहित करते हुए सभी से आह्वान किया की एक साधक को चाहिए कि वह अपने को शरीर, इंद्रिय ,मन, बुद्धि का स्वामी मानकर उनके वश में ना हो ।
उन्होंने अपने कथा प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि संसार में कोई भी काम संपन्न करने के लिए मनुष्य को परमात्मा का सहारा और सहयोग चाहिए ।
नर और नारायण के संयुक्त प्रयासों से ही संसार का कारोबार चलता है और विकास होता। आज कथा में नारद ऋषि की कथा का विस्तृत व्याख्यान श्रोताओं को सुनाया,कथा के दौरान बिलपत्र,भस्म ,रुद्राक्ष के बारे भक्तों को जानकारी दी। कथा में राम रत्न तनवर, रितु ठाकुर, मनोज भारद्वाज, गुमान कंवर, दलीप ठाकुर,पंडित हेमंत,संजय,जयपाल,हरिसिंह पाल,नेक राम, राजेश,पवन सहित सभी समिति व शंभु परिवार के सदस्य मौजुद रहे।