MandiRELIGION

जोगेंद्रनगर मेला समिति का खजाना खाली, राज्य स्तरीय महोत्सव के सफल आयोजन पर संशय

हाइलाइट्स
  • एक से पांच अप्रैल तक लघु शिवरात्री देवता मेले की दूसरी बैठक

  • एसडीएम बोले आमदनी के तहत ही मेले के आकर्षणों में होगा विस्तार

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर, राजेश शर्मा । राज्‍य स्तरीय जोगेंद्रनगर लघु शिवरात्री मेले के सफल आयोजन के लिए इस बार समिति का खजाना खाली होने से आयोजन को लेकर दिक्कतें बढ़ गई है। अनुमानित 60 लाख रूपये मेले के आयोजन पर खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन समिति के खाते में दो लाख रूपये भी मौजूद न होने से इस बार के आयोजन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
बुधवार को नगर परिषद, व्यापार मंडल, रोटरी क्लब के अलावा विभिन्न संस्थाओं के साथ मेला समिति की दूसरी बैठक में एसडीएम एवं चेयरमैन मनीश चौधरी ने बताया कि पूर्व में हुए मेले के आयोजन में आय से अधिक खर्च हो जाने से खजाना भी खाली हो गया है। ऐसे में स्थानीय व्यापार मंडल और विभिन्न विभागों के सहयोग से आय के संसाधनों में बढ़ोतरी होने के बाद ही मेले के आकर्षण में चार चांद लगेगें।
बैठक में मौजूद नगर परिषद की अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने स्थानीय प्रशासन को मेले में आय के आयाम सृजित करने का भरोसा दिलाया। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अजय ठाकुर, राम लाल वालिया ने बताया कि देवभूमि हिमाचल की संस्कति और सभ्यता के प्रतीक राज्य स्तरीय मेले के लिए धन की उपलब्धता के लिए सभी विभाग सरकारी, व गैर सरकारी संस्थाएं मिलकर सहयोग करेगी।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय धरवाल ने बताया कि वह शहरी क्षेत्र के करीब पांच सौ कारोबारियों से अपनी इच्छानुसार धन की उपलब्धता का आहवान करेगें। हालांकि डोम, झूला व दो सौ प्लाटों से मेला समिति को 40 से 50 लाख की आमदनी की उम्मीद है।

  • बैठक में मौजूद पार्षद राजीव कुमार, प्यार चंद, ममता कपूर, मनोनित पार्षद रंजन शर्मा, प्रशांत, सुनीत, हेम राज ने नगर परिषद से मिलने वाले सहयोग पर अपनी बात रखी।
  • एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक मनोहर लाल, कैलाश चंद, संजीव कुमार व गुरूशरण परमार ने भी मेले को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता विपन कुमार और सैनिटरी सुपरवाईजर मनोज शर्मा को स्वच्छता से संबंधित जिम्मेवारियां भी सौंपी गई।

देवताओं के नजराने में दस प्रतिशत होगी बढ़ोतरी


राज्य स्तरीय देवता मेले में शिरकत करने वाले चौहारघाटी के मुख्य देवी देवताओं के साथ मंडी जिला के अराध्य देवों के नजराने में दस प्रतिशत बढ़ोतरी इस साल होगी। एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि दूसरी बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों से विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। बताया कि 120 देवी देवताओं को राज्य स्तरीय मेले में आमंत्रित किया जाएगा। जिनके बैठने के स्थान भी देव संस्कृति के आधार पर होगा। देवालुओं के भोजन व ठहरने की व्यवस्था भी प्रशासन करेगा। तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा ने बताया कि मेले की शोभायात्रा में देवाओं के गुरों की बैठक कर शहरी क्षेत्र में परिक्रमा से संबंधित चर्चा भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *