हनुमान जयंती: जाखू मंदिर तक चलेंगी सात विशेष टैक्सियां, सुबह छह बजे से पहली टैक्सी
हाइलाइट्स
-
एचआरटीसी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिया निर्णय
-
सुबह 6 बजे चलना शुरू हो जाएगी टैक्सियां
-
जब तक भीड़ कम न हुई मिलती रहेगी सुविधा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, भरद्वाज । मंगलवार हनुमान जयंती के पाव पर्व पर प्रसिद्ध जाखू मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानी नही होगी। एचआरटीसी हनुमान भक्तों की सुविधा के लिए मंगलवार सात विशेष टैक्सियां जाखू मंदिर तक चलाएगा। खास बात यह है कि सुबह छह बजे से यह सुविधा मिलना शुरू होगी और जब तक भक्तों की भीड़ कम नहीं होगी, टैक्सियां चलती रहेंगी। हनुमान जयंती पर मंगलवार को जाखू मंदिर के लिए रिज सहित संजौली , पुराना बस स्टैंड व छोटा शिमला से एचआरटीसी की 7 स्पैशल टैक्सीयां चलेगी। ऐसे में श्रद्धालू आसानी से जाखू मंदिर पहुंच की हनुमान जी के दर्शन कर सकेंगे।
ये टैक्सियां सुबह 6 बजे चलना शुरू हो जाएगी और जब तक श्रद्धालुओं की संख्या मंदिर जाने के कम नहीं होती यानी शाम तक ये सेवाएं चलती रहेगी। निगम प्रंबधन ने जाखू जाने वाली टैक्सियों के नंबर भी जारी किए हैं। वहीं चालकों के नाम के साथ मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। जाखू मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले इसके लिए निगम प्रबंधन ने इंस्पेक्टर की डयूटी भी निर्धारित की है। रिज से जाखू मंदिर के लिए 3 टैक्सी चलेगी। वहीं छोटा शिमला से दो और संजौली व पुराना बस स्टैंड से एक टैक्सी चलेगी।