RELIGIONSolan

प्राचीन हनुमान मंदिर खटनाली में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंंसी


कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से हनुमान जन्म उत्सव प्राचीन हनुमान मंदिर खटनाली में बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। कुनिहार क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर खटनाली जंहा कुदरत ने अपनी अनुपम छटा बिखेरी हुई है। ऊंचे ऊंचे वृक्षो की ठंडी छांव में कल कल बहता प्राकृतिक चश्मा व पक्षियों की कलरव ध्वनि के बीच विराजमान हनुमान जी की भक्ति में यंहा मन राममय हो जाता है।इस जगह राम भक्त वानर सेना के भी दीदार हो जाते है।
रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार द्वारा गत वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर यंहा भंडारा व जागरण आरम्भ किया था,जिसे इस वर्ष भी पुनः पूर्ण आस्था के साथ आयोजित किया जा रहा है। रामलीलाजन कल्याण समिति के सदस्यों ने हनुमान मंदिर को जाने वाले रास्ते से प्राथमिक पाठशाला कुनिहार तक रोशनी की व्यवस्था की है,ताकि भक्त रात्रि में सुगमता से मंदिर तक पहुंच कर जागरण में हाजिरी लगा सके।सुबह पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।सयोंग से मंगलवार को हनुमान जी की जयंती आने पर यंहा भक्तों की काफी भीड़ रही।समिति सदस्य राधा रमन शर्मा ने बताया,कि रामलीला जनकल्याण समिति के सौजन्य से कुदरत की गोद मे विराजित प्राचीन हनुमान मंदिर खटनाली में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।सुबह से ही चल रहे भंडारे में शाम तक हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया व रात्रि में समिति द्वारा महामाई का जागरण का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133