MandiRELIGION

माता जालपा मंदिर सरौणधार में बैशाखी मेला हर्षोल्लास से संपन्‍न

हाइलाइट्स

  • मेले और तीज त्यौहार समृद्ध संस्कृति के परिचायक-घनश्याम ठाकुर
  • बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन, 18 टीमों ने दिखाया दमखम
  • फाइनल में यंग ब्रदर्स हमीरपुर ने सूर्या क्लब को हरा जीती ट्राफी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


पधर(मंडी), विशाल भोज। इलाका दुंधा के जालपा माता मंदिर सरौणधार में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। समापन समारोह में पंचायत समिति सदस्य घनश्याम ठाकुर उर्फ भाऊ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने माता जालपा की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
तीन दिवसीय मेले के दौरान माता जालपा के दर्शन को लेकर सैंकडों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद पाया। मेले के दौरान बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक टीमों ने जोर आजमाइश की। फाइनल मुकाबला यंग ब्रदर्स हमीरपुर और सूर्या क्लब कुन्नू के खिलाड़ियों के मध्य हुआ। इस रोचक मुकाबले में हमीरपुर के खिलाड़ियों ने सूर्या क्लब को तीन-दो के अंतर से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
इस दौरान मेले में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य घनश्याम ठाकुर ने कहा कि मेले और तीज त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति की अनमोल धरोहर है। इसके संरक्षण और संवर्धन को लेकर हमें इस तरह के आयोजन में बढ़चढ़ भागीदारी लेनी चाहिए।
सरौणधार का बैशाखी मेला दिन व दिन बुलंदियों की ओर अग्रसर है। जिसके लिए मेला समिति बधाई की पात्र है। कहा कि भविष्य में माता मंदिर परिसर के विस्तारीकरण को लेकर प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने विजेता टीम को बारह हजार नगद राशि सहित ट्राफी और उपविजेता खिलाड़ियों इक्यासी सौ रुपये राशि और ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। वहीं माता जालपा मंदिर परिसर में टाइल निर्माण के लिए अपनी ओर से पचास हजार रुपये नगद राशि मंदिर कमेटी को भेंट की।
इस दौरान माता जालपा गुर झाबे राम, देवी सिंह, राजेंद्र रावत, पुजारी संजीव कुमार और भगत राम सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *