EntertainmentMandiRELIGION

जोनी ठाकुर के नाटी रा चसका बुरा, इशांत भारद्वाज के निक्की जिनी गोजरी गीत पर नाचे दर्शक

 

हाइलाइट्स

  • ब्लैक पैंथर की टीम ने मार्शल आर्ट्स से दिया आत्मरक्षा और नारी सशक्तिकरण का संदेश
  • स्टार नाइट में रतन ज्वेलर्स के एमडी भगवत सिंह रहे मुख्य अतिथि

पोस्ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


पधर / जोगेंद्रनगर। मंडी के प्रतिष्ठित व्यवसायी रतन ज्वेलर्स द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय किसान मेला की अंतिम एवं स्टार नाइट में चंबा के लोक कलाकार इशांत भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत गदयाली नाटियों पर पद्धरवासी जमकर थिरके। इशांत भारद्वाज ने लगभग एक घंटा तक मंच संभाल कर युवाओं की पसंदीदा फरमाइश भी पूरी की। संध्या में रतन ज्वेलर्स के एचडी भगवत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम पद्धर सुरजीत ठाकुर ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


अंतिम संध्या में ब्लैक पैंथर मंडी द्वारा भी बेहद सराहनीय प्रस्तुति दी गई। नन्ही नन्ही बालिकाओं और उनके मास्टर ट्रेनर अजय कुमार ने मार्शल आर्ट के हैरतअंगेज करतब दिखा आत्म सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा।
तदोपरांत जोगेंद्रनगर की लोक कलाकार जॉनी ठाकुर ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। जॉनी ने माही वे मोहब्बतां सचियां ने मंगदा नसीबा कुछ होर है, पानी री टांकी भाई रामा, झुमका तेरे कानों रा लगदा बड़ा ही प्यारा, मुझे नींद न आए, नाटी रा चस्का बुरा, इन्हा बड़ियां जो तड़का लाना ठेकेदारनिये, सोरू पढ़ा स्कूलां पहाड़ी, फिल्मी और पंजाबी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया।
संध्या के अंत में स्टार कलाकार इशांत भारद्वाज के मंच संभालते ही पूरा पंडाल सीटियों से गूंज उठा।


इशांत भारद्वाज ने शिव शंभू की महिमा से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद निक्की जिनी गोजरी, बिंद्राबना दी गोजरियां, चली कुड़मेट हो कुड़मा रे डेरे जो, गई वो रिड़की ओ नी सिमलो गई वो रिड़की हो, इना पेउआ हो सिमलो, छैल गदणी चल डंगरा चुगाणा हो, शिवा रे कैलाशां पर खूब बांधा लोक संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को जमकर नचाया। जिसके बाद उन्होंने श्रोताओं की पसंदीदा फरमाइश आने पर अनेकों गदयाली नाटी पेश की।


इशांत भारद्वाज की गदयाली नाटियों पर पद्धर के प्रशासनिक अधिकारी भी जमकर नाचे। इसके अलावा कल्लू की प्रिया, पद्धर की रितिका, मंडी के कमल गर्ग, दुर्गेण के दुर्गा दास, मंडी के विनोद कुमार, पद्धर की सक्षिता, अनामिका एंड ग्रुप, मंडी की मन्नत महाजन ने भी अपनी प्रस्तुतियों पर खूब बाहवाह लूटी। इस अवसर पर एसडीपीओ पद्धर दिनेश कुमार, थाना प्रभारी अशोक कुमार, तहसीलदार पीसी कौंडल, नायब तहसीलदार विकास कौंडल, खंड विकास अधिकारी राकेश पटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133