Local NewsNATIONAL

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में मनाया गया योग दिवस

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 21 जून 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुरषोत्तम गुलेरिया ने बताया की अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस स्कुल के प्रांगण में शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा, एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा, लायन एको क्लब प्रभारी दिनाक्षी ठाकुर , एन सी सी प्रभारी अमर देव, स्कॉउट & गाइड्स कप्तान पिंकी कुमारी एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग द्वारा आयोजित किया गया।

शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा ने सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के योग आसन करवाए।  योग दिवस पर विद्यालय में सभी इकाइयों के बच्चों और अध्यापकों ने योग एवं प्राणायाम की क्रियायें की । विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं पी टी ए अध्यक्ष ने भी सभी बच्चों और अध्यापकों को योग दिवस की बधाई दी। इस योग क्रियायों मे लगभग 150 बच्चों ने जिसमे एनसीसी केडेट , एन एस एस स्वयंसेवियों , स्काउट एंड गाइड और लायन इको क्लब के बच्चो सहित प्रभारियों ने भी भाग लिया । इस योग दिवस पर सभी बच्चों को योग के महत्व से अवगत करवाया गया |

योग दिवस पर शैक्षणिक समन्वयक ईशान भाटिया की अध्यक्षता में बच्चों द्वारा स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और स्वस्थ भोजन के विषय पर फ़ूड कार्निवाल का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने विभिन्न प्रकार स्वास्थ्य वर्धक भोजन की प्रदर्शनी प्रस्तुत की I जिसकी सभी ने सराहना की I मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की योग न केवल हमारे शारीर को ही ठीक रखता है, अपितु हमारे मानसिक दिमाग को भी ताज़ा करता हे और योग करने से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है I उन्होंने बच्चो को योग क्रियांए को प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित किया I कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चो को फल बांटे गए I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *