DevolopmentLocal NewsNATIONALPOLITICSShimla

हिमाचल में नई खनिज नीति 2024 को हरी झंडी

 

हाइलाइट्स

  • खनन गतिविधियों के लिए वैज्ञानिक तकनीक को मिलेगा बढ़ावा
  • नीति से अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, राजस्व भी बढ़ेगा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। लोकसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने प्रदेश में नई खनिज नीति 2024 को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस नीति का उद्देश्य प्रदेश में खनन गतिविधियों के लिए वैज्ञानिक तकनीक को बढ़ावा देना है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर और अधिक बल दिया जाएगा। वहीं, इस नीति से अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और राजस्व भी बढ़ेगा। प्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगी। खनन गतिविधियों के लिए एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा। अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही उद्योग विभाग में 80 खनन गार्डों की भर्ती करेगी।

2200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिला


सुक्खू ने कहा कि राजस्व अर्जन के सरकार के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। भ्रष्टाचार के सभी रास्तों को बंद किया गया है और सरकार के ईमानदार प्रयासों से लगभग 2200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है। पारदर्शी तरीके से शराब के ठेकों की नीलामी एवं निविदाओं के माध्यम से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। सरकार की इस पहल की सफलता की दृष्टिगत भविष्य में भी नीलामी प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *