EducationLocal News

जीनियस ग्लोबल प्रेजेंटेशन प्रोग्राम: नौनिहालों के आत्मविश्वास और हौंसले को देख अभिभावक भी दंग

हाइलाइट्स 
  • जीनियस ग्लोबल स्कूल में नर्सरी स्टूडेंट प्रेजेंटेशन आयोजित
  • पहले तीन माह में सीखे गुण अभिभावकों के समक्ष किए प्रस्तुत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन। शहर के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में प्री-नर्सरी और नर्सरी स्टूडेंट प्रेजेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर नीति शर्मा ने किया। इस प्रेजेंटेशन का उद्देश्य बच्चों द्वारा सेशन के पिछले तीन महीने में सीखे गए गुणों को अपने अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करना था। जिसे 100 बच्चों ने बहुत खूबसूरत तरीके से निभाया।  कार्यक्रम की शुरुआत मंत्र उच्चारण से की गई। इसके अलावा बच्चों ने जहां वर्णमाला, बॉडी पार्ट्स, गोल्डन वर्ड्स, राइम्स, पैट एनीमल, अच्छे शिष्टाचार, टेबल मैनर्स, यातायात नियम, माई सेल्फ व गायत्री मंत्र के बारे में पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। इस दौरान बच्चों ने योग व नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी। सभी विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए।

इन बच्चों की भूमिका को सराहा

माई सेल्फ में अधिरा, लविश ठाकुर, पावनी, प्रियांश, विधांत ने बढ़िया प्रदर्शन किया। जबकि योगा में ऋत्विक, इवान, पविका, हर्षिल, पीयूष और ध्रुवित शामिल रहे। नम्बर्स में शिवांश राणा, अबीर व निहारिका, ट्रैफिक लाइट में मायशा , स्वरित, अदितरी। फ्रूट्स में समृद्धि, काविश व लविश सहगल। फोनिक साउंड में तारुष, विराज व शिवांश पंवर। डांस में शिव्या, रुहाना, याशिका, पलविनि, पावनी व अनंत ने अच्छी भूमिका अदा की।


इस मौके पर बच्चों ने फादर डे सेलिब्रेशन भी किया। जिसमें बच्चों ने अपने पापा के लिए सुन्दर डांस की प्रस्तुति दी। 3-4 वर्ष की उम्र में जिस आत्मविश्वास और हौसले से बच्चों ने परफॉर्म किया। उसे देख सभी अभिभावक भाव-विभोर हो गए। उन्होंने स्कूल को इस तरह के अनोखे आयोजन के लिए बधाई दी।


अभिभावकों ने दिया पॉज़िटिव फीडबैक
स्टूडेंट हृदय की माता हिमानी, पावनी की माता अलका व अधिरा की माता अदिति ठाकुर ने इस मौके पर कहा की जिस तरह जीनियस ग्लोबल स्कूल प्यार, संस्कार और विद्या से बच्चों को तराशने का काम कर रहा है वैसे शायद परिवार भी नहीं कर पाता। स्कूल अपने प्रयासों के लिए बधाई का पात्र है। एमडी नीति शर्मा ने सभी अभिभावकों का शुक्रिया अदा किया और माँ शूलिनी मेले की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *