MandiPOLITICS

नगर परिषद जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में, अविश्वास प्रस्ताव पारित

हाइलाइट्स

  • भाजपा के चार पार्षदों ने उपायुक्त मंडी को एसडीएम के माध्यम से कार्रवाई की उठाई मांग
  • शहरी क्षेत्र के कांग्रेस के तीन पार्षदों ने भाजपा का दामन थामने के बाद फिर तख्ता पलट की शुरू की तैयारी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। नगर परिषद जोगेंद्रनगर में कांग्रेस समर्थित तीन पार्षदों के एक साथ भाजपा में शामिल हो जाने से अब फिर नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर खतरे के बादल मंडरा गए हैं। उपाध्यक्ष पद पर काबिज पार्षद अजय धरवाल की अगुवाई में वार्ड एक की पार्षद ममता कपूर, वार्ड दो के पार्षद राजीव कुमार, वार्ड सात की पार्षद की शीला ने वीरवार को मौजूदा अध्यक्ष को पद से बर्खास्त करने के लिए स्थानीय एसडीएम मनीश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन से आगामी कार्रवाई की मांग उठाई है और अब दोबारा अध्यक्ष पद की ताजपोशी को लेकर चुनाव होगें। जिसमें भाजपा समर्थित अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी भी लगभग तय हो गई है। करीब सात हजार आबादी की नगर परिषद में पहले जिन चार कांग्रेस समर्थित पार्षदों का बहुमत था इसमें तीन कांग्रेस समर्थित पार्षदों में शामिल अजय धरवाल, ममता कपूर और शीला के भाजपा में शामिल हो जाने से अब नगर परिषद में केवल एक ही पार्षद प्यार चंद कांग्रेस समर्थित रह गए हैं। ऐसे में मौजूदा अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति को अपनी कुर्सी बचाने के लिए बहुमत साबित करना भी मुश्किल होगा। वहीं भाजपा समर्थित पार्षदों की बात करें तो अब वार्ड एक से पार्षद ममता कपूर, वार्ड 6 से अजय धरवाल और वार्ड सात से शीला भी भाजपा के रंग में रंग चुके हैं। जबकि वार्ड चार से पार्षद शिखा और वार्ड दो से पार्षद राजीव कुमार भाजपा समर्थित चुनकर आए हुए हैं। ऐसे में अब भाजपा के अध्यक्ष पद की सरगर्मियां भी तेज हो गई है। नगर परिषद जोगेंद्रनगर में काबिज अध्यक्ष की बात करें तो यहां पर वार्ड तीन से आजाद उम्मीदवार के पद पर चुनाव जीतकर प्रेरणा ज्योति की ताजपोशी हुई थी। उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित अजय धरवाल काबिज हुए हैं ऐसे में अगर तीसरी बार नगर परिषद का तख्ता पलट होता है तो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर भाजपा का ही दबदबा रहेगा। जबकि कांग्रेस बैकफुट पर आ चुकी है।

पांच साल के कार्यकाल में चौथी बार नगर परिषद के अध्यक्ष को होगा तख्तापलट।

नगर परिषद जोगंेद्रनगर के अब तक कार्यकाल की बात करें तो फरवरी 2021 में पांच साल के कार्यकाल को लेकर सबसे पहले अध्यक्ष के पद पर वार्ड एक की पार्षद ममता कपूर ने अध्यक्ष की कमान संभाली थी। उपाध्यक्ष के पद पर अजय धरवाल आसीन हुए थे। महज एक साल के अंतराल में फरवरी 2022 में जब नगर परिषद का तख्ता पलट हुआ तो अध्यक्ष के पद पर आजाद पार्षद प्रेरणा ज्योति विराजमान हो गई और कांग्रेस समर्थित पार्षद प्यार चंद को उपाध्यक्ष की कमान मिल गई लेकिन यहां पर भी एक साल के भीतर फिर जब भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर नगर परिषद का तख्ता पलट किया तो उपाध्यक्ष के पद भी फिर अजय धरवाल आसीन हुए। वहीं अध्यक्ष के पद पर दूसरी बार प्रेरणा ज्योति को कमान मिली। नगर परिषद के शेष बचे कार्यकाल की बात करें तो 25 दिसंबर 2025 तक पांच साल का कार्यकाल पूरा होगा। इसके बाद दोबारा चुनावों के माध्यम से नए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133