POLITICSShimlaTrasnport

Good News: अब वंदे भारत ट्रेन तक पहुंचने के लिए शुरू हुई टूरिज्म वंदे भारत बस सेवा

हाइलाइट्स

  • महंगी टैक्‍सी लेकर नहीं पहुंचना पड़ेगा रेलवे स्‍टेशन तक
  • यात्रियों एवं पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा हाेगी  मुहैया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


ऊना। कांगड़ा जिला के लोगों को अब वंदे भारत ट्रेन पकड़ने के लिए ऊना महंगी टैक्‍सी लेकर नहीं जाना पड़ेगा। न ही आर्डनरी बसों के धक्‍के खाने को मजबूर होना पड़ेगा। हाईटैक डिलक्‍स बस सेवा अब यात्रियों को अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक पहुंंचाएगी। छह सौ रुपए प्रत्‍येक सवारी का किराया होगा।

शनिवार को डिप्‍टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री  अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से पालमपुर के लिए इस बस का शुभारंभ किया।  हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम इस टूरिज्म वंदे भारत बस सेवा को चलाएगा। यह पहली हाईटेक डीलक्स बस सेवा है। जो वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों एवं पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया करवाएगी। इससे पहले जहां कांगड़ा जिला के लोगों को निज़ी  गाड़ी या टैक्सी लेकिन अम्ब रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ता था। अब बस चलने से लोगों के धन और समय दोनों की बचत होगी एवं टूरिज्म क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *