स्वर्णिम विकास के दम पर चारों सीटें जीतेगी कांग्रेस:कौल सिंह ठाकुर
हाइलाइट्स
-
मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होते ही कौल सिंह प्रचार में जुटे
-
विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर और द्रंग में कार्यकर्ताओं से फीडबैक के दौरान बोले पूर्व मंत्री
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के द्वारा कराए गए स्वर्णिम विकास के दम पर लोकसभा चुनावों की चारों सीटें कांग्रेस जीतेगी। मंडी ससंदीय क्षेत्र में कांग्रेस के प्र्रत्याशी घोषित होने के बाद मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर और दं्रग में कार्यकर्ताओं से फीडबैक के लिए आयोजित बैठक में कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में भी कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है और हमीरपूर, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों का ऐलान होते ही कांग्रेस अपने प्रचार प्रसार में तेजी लाएगी।
मंडी के जोगेंद्रनगर में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने अपने 35 से 40 साल के कार्यकाल में 68 विधानसभा क्षेत्रों में जो चहुमुखी विकास किया है उसी के आधार पर कांग्रेस लोकसभा चुनावों में जीत का परचम प्रदेश भर में लहराएगी। मौजूदा कांग्रेस सरकार के 18 माह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल दस गारंटियों में से पांच गारंटियों को पूरा कर प्रदेश के लाखों मतदाताओं के दिलों में जगह बनाई है। पुरानी पैंशन की बहाली कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। कर्मचारी वर्ग ही नहीं बल्कि प्रदेश का हर मतदाता कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से उत्साहित है। इससे पहले भाजपा की प्रत्याशी कंगना राणौत के द्वारा आपदा के समय में 1800 करोड़ के गड़बड़ झाले के आरोप पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की और से ऐसी कोई भी आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार को नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु ने अपने स्तर पर हजारों करोड़ रूपये आपदा से प्रभावित परिवारों का खर्च करने का जो योजना का प्रारूप तैयार किया था उससे प्रभावित परिवारों को बड़ी सहायता मिली है। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोलते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में चार मेडिकल कॉलेज कांग्रेस सरकार की देन रही है। प्रदेश और केंद्र में भाजपा की डब्बल ईंजन की सरकार रहते हुए भी स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क सुविधा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और अब लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए चुनावी सभाओं में कांग्रेस के खिलाफ जो दुष्प्रचार किया जा रहा है उसके गंभीर परिणाम लोकसभा चुनावों में भुगतने पड़ेगें। मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर में पहुंचे पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को स्थानीय कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर, बिमला चौहान, राजेंद्र चौहान, बामन देव, प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश चौहान, प्रवक्ता डॉ राकेश धरवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर और दं्रग में कांग्रेस एकजुट है और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी को बहुमत दिलाने के लिए प्रचार प्रसार में जुटी हुई है।