पढ़ाई छोड़ ड्रग पैडलर बन रहे युवा, जेपी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटस को चिट्टा सप्लाई करने से पहले धरे
हाइलाइट्स
-
पुलिस ने दी दबिश, बैजनाथ और जोगेंद्रनगर के युवक गिरफ्तार
-
8 ग्राम चिटटा बरामद, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन, अमरप्रीत पुंज। सोलन समेत हिमाचल की युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। मां -बाप अपना पेटकाटकर बच्चें को उच्च शिक्षा के लिए भेज रहे हैं। वही, यही बच्चे अपने माता पिता की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए नशाखोरी के अवैध धंधे में सलिप्त होकर अपने नशे के गरज पूरी करने के लिए ड्रग पैडलर बन रहे हैं। सोलन पुलिस ने शनिवार को दो युवाओं को आठ ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों दबोचा है। दोनों की पहचान स्नेहल राणा पुत्र कुलदीप सिंह राणा निवासी तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा उम्र 22 वर्ष व रजत बिष्ट पुत्र सुरेश कुमार निवासी चौतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। वाकनाघाट क्षेत्र में मौजूद पुलिस टीम ने दोंनो को रंगे हाथों धरा है। पुलिस का दावा है कि स्नेहल राणा व रजत विष्ट जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में छात्रों को चिटटा/हैरोईन बेचने की फिराक में थे, इससे पहले उन्हें धर दबोचा। दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत रिमांड पर हैं। इन आरोपियों के पुर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।