पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय :आज से 20 तक राहत की फुहारें की उम्मीद
हाइलाइट्स
-
प्रचंड गर्मी से हल बेहाल, 11 शहरों का पारा 40 से पार
-
अधिकांश शहरों में तापमान सामान्य से 9 डिग्री अधिक
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर गर्मी से राहत मिल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे कई स्थानों पर राहत की बारिश बरसने की उम्मीद है। तो कहीं लू सताएगी। वहीं, 19 और 20 जून को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 21 जून को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। वर्तमान में हिमाचल लू की चपेट में है। अधिकांश शहरों में तापमान अभी भी सामान्य से 9 डिग्रीअधिक है। पहाड़ों पर तापमान में अत्यधिक बढ़ोतरी के कारण लोग बेहाल है और घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। प्रदेश के 11 शहरों का 40 डिग्री या इससे अधिक हो गया है। यह पहली बार हुआ है जब प्रदेश के इतने शहरों में एक साथ तापमान 40 डिग्री पार गया है। नाहन के तापमान में सामान्य के मुकाबले सबसे अधिक 8.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके चलते नाहन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो पिछले 29 सालों में सबसे अधिक है।
शहर तापमान नॉर्मल से कितना अधिक
नाहन 40.0 8.6
शिमला 30.6 5.7
सुंदरनगर 41.2 7.9
मंडी 40.4 8.0
भुंतर 39 6.7
ऊना 44 6.7
सोलन 37.2 7.3
मनाली 31.1 5.4
बिलासपुर 42.9 5.8
हमीरपुर 41.9 5.8
आज भी 5 जिलों में हीटवेव का अलर्ट
बेशक, बारिश का पूर्वानुमान है। मगर आज के लिए भी मौसम विभाग ने 5 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। यह अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर जिला को दिया गया। कांगड़ा, कुल्लू, सोलन और शिमला के कुछेक स्थानों पर हीटवेव का येलो अलर्ट दिया गया है।