हिमाचल में 30 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम
हाइलाइट्स
-
कल और परसों कम होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर
-
26 से 29 तक भारी बारिश के असार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। तीस अप्रैल तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। कल और परसों थोड़ा मौसम संभलेगा। उसके बाद 26 से 29 तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इस दौरान भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि आज के लिए भी मौसम विभाग ने कुछेक क्षेत्रों में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। दोपहर बाद मौसम खराब रहा और शाम तक कई क्ष्रेत्रों में बारिश हुई।
-
इस माह नार्मल से नौ फीसदी अधिक बारिश
मौसम विभाग की मानें तो इस बार प्रदेश में इस बार एक मार्च से अब तक नॉर्मल से 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस अवधि में 162.9 फीसदी नॉर्मल बारिश होती है, जबकि इस बार 176.8 प्रतिशत बारिश हुई है।
-
सबसे अधिक सिरमौर में बरसे मेघ
सिरमौर में नॉर्मल से 64% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह कुल्लू जिला में 43 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। चंबा में 1 प्रतिशत ज्यादा, हमीरपुर में 11 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 5 फीसदी, मंडी में 23, शिमला में 13 प्रतिशत, ऊना में 16 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
-
3 जिलों में नॉर्मल से कम बारिश
तीन जिला ऐसे हैं, जहां इस अवधि में नॉर्मल से कम बारिश हुई है। कांगड़ा 4 फीसदी कम, किन्नौर में 20 फीसदी कम और सोलन जिला में नॉर्मल से 7 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं अप्रैल माह की बात करे तो प्रदेश में नॉर्मल की तुलना में 23% कम मेघ बरसे हैं।