हिमाचल में पर्यावरण बचाने के दो सुझाव और पाओ 1 लाख ईनाम
-
पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रतियोगिता का करेगा आयोजन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं के पास पर्यावरण को बचाने के आइडिया यानी सुझाव देकर 1 लाख तक ईनाम पाने का मौका है। प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर्यावरण के प्रति जागरूकता और पर्यावरण बचाने के लिए प्रगतिशील सुझावों के लिए ‘हैकेथॉन’ प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इसके तहत प्रदेश के युवाओं से सुझाव मांगे गए हैं। प्रतियोगिता में स्नातक या इसे अधिक पढ़े-लिखे कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। ‘पृथ्वी को पुनः प्राप्त करें’ प्रतियोगिता का मुख्य
विषय है। प्रतिभागियों को विषय का विस्तृत प्रोजेक्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को देना होगा। जीतने वाले प्रतिभागी को प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक लाख रुपये तक की ईनामी राशि देगा।
यहां करना होगा पंजीकरण
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे। 20 मई से पहले www.hppcb hackathon.in पर प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करना होगा। 22 मई तक सुझावों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 30 मई को विजेता की घोषणा की जाएगी। 5 जून को इनाम दिया जाएगा।
क्या कहते हैं बोर्ड अधिकारी
प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी शशि शेखर ने बताया कि पर्यावरण बचाने के लिए नए सुझाव युवाओं के पास ही होते हैं। विजेताओं को इनामी राशि भी मिलेगी। प्रतियोगिता में बोर्ड के दिए विषय पर ही प्रेजेंटेशन देनी होगी।