Local NewsNATIONALSPORTS

नेशनल अकादमी पधर में बालीबाल कोचिंग के लिए ट्रायल 13 से 15 अप्रैल तक

हाइलाइट्स

  • सब जूनियर और जूनियर वर्ग के खिलाड़ी ले सकते हैं हिस्सा

  • 12 से 19 वर्ष तक आयु के खिलाड़ी किए जाएंगे तैयार

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


पधर(मंडी)। पधर क्षेत्र में बालीबाल प्रशिक्षण के लिए नेशनल वॉलीबॉल अकादमी का शुभारंभ इसी सप्ताह होने जा रहा है। जिसमें खिलाड़ियों के चयन को लेकर ट्रायल 13 से 15 अप्रैल के बीच लिए जाएंगे। यह ट्रायल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अकादमी के प्रशिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ट्रायल शारीरिक मानकों को ध्यान में रख कर लिया जाएगा।
नेशनल अकादमी में सब जूनियर 12 से 14 वर्ष व जूनियर 14 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 12 से अधिक और 19 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ी यहां तैयार किए जाएंगे। एशियाड खेल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके अंतर्राष्ट्रीय बालीबाल खिलाड़ी हेम सिंह ठाकुर चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हेम सिंह ठाकुर पिछले कई सालों से विभिन्न स्तरों पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं। उनके साथ बालीबाल कोच बलदेव राणा भी खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाएंगे।


अकादमी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोज ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के खिलाड़ियों के पास हेम सिंह ठाकुर जैसे कोच से प्रशिक्षण हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने क्षेत्र के सभी बच्चों और अभिभावकों से अपील की कि इस ट्रायल में बढ़ चढ़ कर भाग लें। खेल की बारीकियां सीख बालीबाल में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक मुकाम हासिल करें। उन्होंने बताया कि अकादमी के खेल मैदान का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जहां खिलाड़ियों को हर आधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी। आने वाले समय में अकादमी के द्वारा हॉस्टल की सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। जिससे दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों के खिलाड़ी भी अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड साथ लेकर आएं। 13अप्रैल प्रातः साढ़े आठ बजे से पंजीकरण शुरू होंगे। उधर, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने नेशनल बालीबाल अकादमी की शुरुआत की सराहना की है। पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, गवाली पंचायत प्रधान सुनील डोगरा, कमांडो जितेंद्र ठाकुर, प्रेम सिंह, ओम प्रकाश सहित अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि युवाओं को नशे जैसी बुरी आदतों से बचाने का सबसे कारगर तरीका खेल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *