CRIMELok Sabha ElectionMandiNATIONALPOLITICS

भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार भुट्टो पर एक साथ तीन मामले दर्ज, बढ़ी मुश्किलें

 

हाइलाइट्स

  • धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए

  • भाजपा प्रत्‍याशी की बढ़ी मुश्किलें, भुट्टो बोले-बदले की भावना से कार्रवाई

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


ऊना। कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार भुट्टो पर एक साथ तीन मामले और उनके बेटे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उधर, देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि यह पूरी तरह से बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई है। जब 14 माह मैं कांग्रेस के साथ था तो पूरी तरह से ईमानदार था और अब भाजपा के साथ गया हूं तो बेईमान हो गया हूं।

यह मामले दर्ज


  • पहले मामले में लोक निर्माण विभाग के बंगाणा खंड के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार धीमान की शिकायत पर पुलिस ने भुट्टो के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज किया है। धीमान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि बतौर ठेकेदार देवेन्द्र कुमार भुट्टो को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनाने का ठेका दिया गया था जिसकी प्रदर्शन सुरक्षा समाप्त होने पर आरोपी ने बैंक गारंटी के बदले में कथित तौर पर 5,11,000 रुपए की राशि के लिए 4 अक्तूबर 2021 की एक सावधि जमा की जो 4 अक्तूबर, 2022 तक वैद्य थी परन्तु उक्त ठेकेदार ने धोखाधड़ी से जाली हस्ताक्षर करके वह धनराशि बेईमानी से प्राप्त कर ली। दूसरे मामले में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ऊना खंड ने देवेन्द्र भुट्टो और उनके बेटे करण राज के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भुट्टो और उनके बेटे करण राज ने जाली दस्तावेज प्रस्तुत करके विभाग द्वारा आबंटित किए गए कार्यों में धोखाधड़ी की है।
  • तीसरे मामले में भुट्टो के बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार धीमान ने शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि करण राज पुत्र दविंदर कुमार निवासी गांव व डाकखाना चराड़ा तहसील बंगाणा जिला ऊना को 5 सड़क मार्गों का कार्य तहसील बंगाणा के अंतर्गत आबंटित किया गया था जिसके लिए आरोपी द्वारा कुल 5,50,000 रुपए की 3 सावधि जमा बैंक गारंटी के बदले जमा की गई थी परन्तु बाद में सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अवगत करवाया गया कि उक्त धनराशि आरोपी द्वारा धोखाधड़ी से निकाल ली गई है।

बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई : भुट्टो


देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि यह पूरी तरह से बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई है। जब 14 माह मैं कांग्रेस के साथ था तो पूरी तरह से ईमानदार था और अब भाजपा के साथ गया हूं तो बेईमान हो गया हूं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन को लेकर पहले से हाईकोर्ट में चला केस मैं जीत चुका हूं और तथ्यों को समझना चाहिए। सरकार के षड्यंत्र का पूरा जवाब दिया जाएगा और अदालत में पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी। कुटलैहड़ की जनता मेरे साथ है जिसका परिणाम 4 जून को सबके सामने आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133