15 किमी कम होगा हमीरपुर से मनाली का सफर, गड़करी हिमाचल को आज देंगे कई सौगातें
हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्री गड़की का हमीरपुर दौरा आज
-
दोसड़का में हिमाचल से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला/बिलासपुर। लोकसभा चुनावों से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज हमीरपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह हिमाचल को कई सौगातें देंगे। वह दोसड़का में हिमाचल से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे…..
15 किमी कम होगा हमीरपुर से मनाली का सफर
110 किलोमीटर लंबी हमीरपुर-मंडी सड़क का शिलान्यास करेंगे। डीपीआर बनाने का काम पिछले एक साल से चल रहा था।इसके बनने से हमीरपुर से मनाली की दूरी 124 किलोमीटर से कम होगी।
दो एनएच का शिलान्यास
गड़करी 40 किमी लंबे एनएच हमीरपुर-करनोहल, 27 किमी लंबे करनोहल से कलवाहन एनएच का भी शिलान्यास करेंगे। यह दोनों फेज हमीरपुर-मंडी एनएच के हैं। दो फेज का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री मंगलवार को करेंगे।
Union Minister Shri @nitin_gadkari Ji's public schedule
🗓️ 5th March 2024 pic.twitter.com/MOMwgLdwS7
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) March 4, 2024
यह भी मिलेंगी सौगातें
-
गडकरी 19 करोड़ की लागत से प्रस्तावित डबल लेन रेलवे क्रॉसिंग और एनएच 305 पर बनी टनल का कार्य
-
266 करोड़ से परवाणू-सोलन NH की पहाड़ी के स्लोव प्रोटेक्शन कार्य का शिलान्यास करेंगे।
-
17 करोड़ से बनने वाले एनएच 70 पर कलरूही खड्ड के पुल
-
हमीरपुर के रंगस से बागछाल वाया बड़सर सड़क, शाहपुर-सिंहुता-चुवाड़ी मार्ग
-
सेतु बंधन योजना के तहत ऊना की स्वां नहर पर बनने वाले 560 मीटर लंबे पुल
-
कांगड़ा के टैरेस और स्थाना को जोड़ने वाले ब्यास नदी पर बनने वाले 800 मीटर लंबे स्पैन पुल का भी शिलान्यास करेंगे।
अनुराग ठाकुर रहेंगे मौजूद
केंद्रीय मंत्री गडकरी के हमीरपुर दौरे के दौरान यहां से सांसद एवं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। चर्चा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भी हमीरपुर जाने की थी। मगर वह इसमें शामिल नहीं होंगे।