Local NewsMandiNATIONALPOLITICSShimla

प्रदेश की कांग्रेस सरकार करने जा रही है कर्मचारियों की पेंशन में बड़ी कटौती: जयराम ठाकुर

 

हाइलाइट्स

  • पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप
  • कहा- अब 50 के बजाय 30 प्रतिशत पेंशन देगी प्रदेश सरकार
  • फाइल हो चुकी है तैयार और पहुंच चुकी है मुख्य सचिव के पास
  • चुनावों के बाद कैबिनेट में मुहर लगाने की है मंशा, कर्मचारियों के साथ होगा धोखा
  • 55 लाख को लेकर भी झूठ बोल रहे हैं सीएम, बताइए कहां दर्ज हुआ है मामला
  • सीएम सुक्खू हो चुके हैं झूठ बोलने में माहिर, रोजाना बोलते हैं झूठ

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोकसभा चुनावों के बाद ओपीएस की राशि में बड़ी कटौती करने जा रही है। कर्मचारियों को अभी रिटायरमेंट पर मिलने वाली सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलता है लेकिन अब सरकार सिर्फ 30 प्रतिशत देने पर मुहर लगाने वाली है। पुख्ता जानकारी के मुताबिक इस संदर्भ में फाइल बनकर तैयार हो चुकी है और यह फाइल चीफ सेक्रेटरी के पास पहुंच भी गई है। कैबिनेट मीटिंग के लिए इस फाइल को एजेंडे में शामिल भी कर दिया गया है। चुनावों के बाद जो पहली कैबिनेट की मीटिंग होगी उसमें इसपर मुहर लग जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर 30 प्रतिशत की पेंशन देनी है तो फिर ओपीएस और एनपीएस में क्या अंतर रह जाएगा। प्रदेश सरकार न अभी तक कर्मचारियों को डीए दे पाई है और न ही एरियर। उल्टा पेंशन में भी कटौती करने जा रही है। उन्होंने कर्मचारियों को चेताया कि कर्मचारी इस बात को लेकर सचेत हो जाएं कि लोकसभा चुनावों के बाद उनके साथ बड़ा अन्याय होने वाला है। जयराम ठाकुर से उनकी पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के बाद ओपीएस बंद करने को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि भाजपा कभी बदले की भावना से काम नहीं करती है। कांग्रेस ने बदले की भावना से काम करते हुए पूर्व सरकार के समय में खोले गए एक हजार संस्थानों को बंद किया है।
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा 55 लाख की राशि मिलने को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को भी कोरा झूठ बताया। उन्होंने कहा कि सीएम बताएं कि यह राशि कहां मिली, किसकी थी और सबसे बड़ी बात कि क्या इसे पुलिस के हवाले किया गया, या कोई मामला दर्ज करवाया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि सिर्फ नेता विशेष को टारगेट करने के लिए उन्होंने भारी सभा में यह झूठ बोल दिया कि फलां नेता के 55 लाख रूपए मिले हैं जबकि हकीकत में न तो कोई धनराशि मिली है और न ही कोई मामला दर्ज हुआ है। रोजाना बेबुनियाद आरोप लगाकर झूठ बोलना ही सीएम सुक्खू की आदत बन गई है। उन्होंने मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लोक निर्माण रहते बरसात के बाद सड़कों से मलबा तक नहीं हटा सका हो और शहरी विकास मंत्री होने के बाबजूद कोई प्लान नहीं बना सका हो वो बड़े विजन की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। पहले वो जनता को ये बताएं कि मंत्री पद छोड़कर सांसद बनने के लिए इतने उतावले क्यों हो रहे हैं। जनता ये जानना चाहती है कि आपकी माता प्रतिभा सिंह जो पार्टी की अध्यक्ष भी हैं ने जब चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया तो आप क्यों तैयार हुए। क्या ये सच नहीं है कि आप को हाशिये पर धकेलने की साजिश मुख्यमंत्री ने ही रची। आप जनता को बताएं कि उस इस्तीफे का अब क्या हुआ जो आपने प्रेस कांफ्रेंस में रोते हुए दिया था। क्या शिमला के रिज पर आपके स्व पिता जी को दो गज जमीन मिल गई क्या। हम उनका तब भी सम्मान करते थे जब वो जीवित थे और अब भी सम्मान करते हैं जब वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका निरादर किसने किया ये अब हमें बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजेगी। हम चारों लोकसभा सीट जीत रहे हैं जबकि छह विस् सीटों पर उप चुनाव में भी भाजपा काबिज होने जा रही है। कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री झूठ का सहारा ले रहे हैं और ऐसे नेताओं को लाया जा रहा है जो पहले ही कभी पूरी न होने वाली गारंटिया दे चुके हैं। इस तालाबाज सरकार को अब उखाड़ फेंकने के लिए जनता आतुर है। उन्होंने प्रेसवार्ता में कांग्रेस की झूठी गारंटियों को लेकर एक क्लिप भी दिखाई। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी राकेश वालिया, प्रवक्ता प्रताप ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *