उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, आठ की मौत, 25 थे सवार, रेस्कयू जारी
हाइलाइट्स
-
सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे
-
पुलिस और एसआरडीएफ रेस्कयू के लिए जुटी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर के अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिरने से 8 पर्यटकों की मौत हो गई है। 15 घायल हुए हैं। ट्रैवलर में करीब 25 के सवार होने की सूचना है। सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस और एसआरडीएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं। स्थानीय लोगों के हाथ भी पुलिस की मदद के लिए बढ़े हैं। एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि रुद्र प्रयाग में रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर हाईवे से खाई में गिरा है। पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा- स्थानीय प्रशासन और एसआरडीएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।