T20 World cup: भारतीय टीम के सिर्फ 119 रनों के आगे लड़खड़ाए पाकिस्तान की हार
हाइलाइट्स
-
लो स्कोरिंग मैच में छह रनों से भारत की रोमांचक जीत
-
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ मुकाबला
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
न्यूयॉर्क। नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय और पाकिस्तान के मैच का ब्रेसब्री दोनों मुल्कों को बेसब्री से इंतजार था। मैच भी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम के सिर्फ़ 119 रनों के आगे लड़खड़ाया पाकिस्तान घुटने टेकते हुए हार गया। आठ बल्लेबाज़ों के साथ उतरी भारतीय टीम की पारी 19वें ओवर में ही सिमट गई।मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही। 140 रनों का लक्ष्य बनता तो बेहतर होता। इसके बावजूद भारतीय टीम अपने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इतना लो स्कोरिंग पाकिस्तान के मुंह से छीनकर ले गई। प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि जीतकर वाकई अच्छा लग रहा है। वो भी ऐसे मैच में जहां हमारा स्कोर थोड़ा कम था। हमें गेंदबाज़ी में अनुशासित रहना था और मैं हमारे प्रदर्शन से बेहद ख़ुश हूं।
मैच का रोमांच
-
महामुक़ाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया
-
स्कोर बोर्ड पर भारत का कुल स्कोर जब 119 लगा तो ये शंका थी कि क्या भारत इतने कम स्कोर को डिफ़ेंड कर पाएगा?
-
बल्लेबाज़ी के मोर्चे पर फ्लॉप रही भारतीय टीम के सिर पर ये जीत का सेहरा गेंदबाज़ों ने बांधा और जीत का सितारा बनकर चमके जसप्रीत बुमराह।
-
भारत ने गेंदबाज़ी में जिस तरह से वापसी की, उसने मैच में पासा पूरी तरह पलट कर उसके हाथों में दे दिया।
-
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में बुमराह ने चार ओवर में केवल 14 रन दिए और तीन विकेट झटके। इसके साथ ही उनकी 15 डॉट बॉल्स ने भी भारत को जीत के क़रीब पहुंचाने में मदद की।
-
पांचवें ओवर में बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। लेकिन 15वें ओवर में उन्होंने मोहम्मद रिज़वान को चलता कर के पाकिस्तानी टीम को ऐसा झटका दिया, जिससे वह उबर नहीं सकी।
-
पाकिस्तान के रनों की रफ़्तार रुक गई और दबाव साफ़ दिखने लगा। टीम को आख़िरी चार ओवर में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।
-
हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में शादाब ख़ान को आउट किया। पांड्या ने मैच में कुल दो विकेट लिए।
-
19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इफ़्तिखार अहमद को आउट कर के उसकी जीत की उम्मीदें पूरी तरह ध्वस्त कर दीं।
-
आख़िरी ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने पाकिस्तान को सातवां झटका दिया। पाकिस्तान को आख़िरी ओवर में 18 रनों की ज़रूरत थी। नसीम शाह ने दो चौके भी लगाए, लेकिन ये पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए नाकाफ़ी रहे और टीम 6 रनों से हार गई।
-
पाकिस्तान की ग्रुप स्टेज के मुक़ाबलों में ये लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया था।