Local NewsLok Sabha ElectionNATIONALPOLITICS

सोलन में सुक्‍खू की वोटरों को नसीहत : भाजपा वाले पैसा देनें आएं तो ले लेना, वो आपका ही पैसा है, लेकिन वोट कांग्रेस को देना

हाइलाइट्स

  • सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरोरी में जनसभा

  • सुक्‍खू बोले मेरी लड़ाई नशे से है, नशाखोर माफिया से है

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खु ने जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरोरी में जनसभा को संबोधित करते हुए वोटरों को तंज भरे लहजे में अजीब सलाह दे गए। उन्‍होंने कहा कि भाजपा वाले पैसे बांट रहे हैं। आपके पास आएं तो पैसे ले लेना। वे आपके ही पैसे हैं। लेकिन एक मई को वोट कांग्रेस को देना।
उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरी लड़ाई नशे से है, नशाखोर माफिया से है। कई परिवार नशे में उजड़ गए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सोई रही। गांव के गांव नशा पहुंच गया। न किसी प्रकार की मदद करते हैं। वोट मांगने के लिए बड़े-बड़े वायदे करते हैं। चुनावों के समय पैसे भी देंगे। क्‍योंकि बड़ी पार्टी है। हमारे पास पैसे नहीं हैं। इनसे पैसे भी ले लेना। अगर कोई आएगा तो फटाफटा बोलना देओ। वो पैसा ले लेना। क्योंकि ये आपके द्वारा दिए हुए ही पैसे है, लेकिन वोट कांग्रेस को ही देना और भ्रष्टाचार को हराना है। उस मन्दिर को जिंदा रखने के लिए 1 जून को कांग्रेस को वोट दे और जिन्होंने सता खरीदने की कोशिश करी उन्हें सबक सिखाए। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल की संस्कृति को बिकने नही देंगे। बागियों पर उन्‍होंने कहा कि इन 6 लोगों ने हिमाचल की संस्कृति को खत्म किया है। सुरेश कश्यप ने एक भी आपदा के समय डीओ नहीं दिया की जरूरत के समय केंद्र मदद करे। उन्होंने कहा विनोद को आप जताए कसौली का ध्यान में रखूंगा। मैंने पैसे बचाकर सभी वर्गों में बांटे। चाहे मनरेगा में वृद्धि या फिर एरियर जिनका रुका हुआ था हमने 7000 विधवाओं का एरियर दिया। वहीं पुलिस के डाइट मनी में भी वृद्धि करी। अगले बजट में 75 वर्ष से ऊपर के बजुगों का फ्री अनाज की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सभी ने कोट पेंट सिला लिए की शपथ लेंगे लेकिन कांग्रेस ने ऐसा कानून बनाया था जिस कारण उनकी सदस्यता ही चली गई। दो दिन तक मेरे बजट की।सराहना करने वाले भाजपा का पटका पहनने चले गए। हम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133