Local NewsLok Sabha ElectionMandiNATIONALPOLITICS

केंद्र सरकार से मिली आर्थिक सहायता में सुक्खू सरकार ने किया गोलमाल: कंगना

 

हाइलाइट्स

  • जोगेंद्रनगर में कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसी कंगना
  • बोली, कांग्रेस महिला और हिंदू विरोधी
  • कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर हिंदुओं को नीचा दिखाने का प्रयास करती रही

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा । जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के बाद रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कांग्रेस को महिला और हिंदू विरोधी बताया। कहा कि कांग्रेस ने कभी महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका ही नहीं दिया। कहा कि मोदी सरकार के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में महिलाएं हर क्षेत्र में शिखर पर पहुंची है। कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर हिंदुओं को नीचा दिखाने का प्रयास करती रही।कंगना ने आरोप लगाया कि आपदा के समय केंद्र सरकार से मिली आर्थिक सहायता में प्रदेश की सुक्खू सरकार ने गोलमाल किया है। विधानसभा चुनाव में लोगों को दी गई 10 गारंटियों से एक भी गारंटी 15 माह में पूरी नहीं हो पाई है। प्रदेश में अस्थिरता का वातावरण बना हुआ है। विकास कार्य ठप होने से जनता परेशान है। उन्होंने नए भारत का सपना साकार करने के लिए क्षेत्र से लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान रोड़ शो भी निकाला। भारी संख्‍या में कंंगना की एक झलक पाने के लिए लोग उमड़े। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम, स्‍थानीय विधायक राणा और  प्रकाश राणा मौजूद रहे। इस दौरान चाय पर चर्चा भी हुई। कंगना ने अपने हाथों से चाय की प्‍यालियां भरकर परोसी ।

 

 

  • आजादी के 77 वर्ष बाद भी कांग्रेस की महिलाओं के प्रति सोच नहीं बदली है। एक छोटे से गांव की बेटी को भाजपा का टिकट मिलने पर कांग्रेसी बौखलाहट में आकर अपमानित करने पर उतर गए हैं। कांग्रेस ने देश को दोनों हाथ से लूटा है।

  • पहले विश्व भर में देश की पहचान घोटालों के तौर पर होती थी। अब घोटालों का दौर समाप्त होने के बाद पिछले 10 वर्ष में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत का सपना साकार हो रहा है। मोदी सरकार ने महिलाओं,किसानों और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है।

Photo Gallery⇓


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *