थप्पड़ कांड: कंगना, किसान आंदोलन और खालिस्तान
हाइलाइट्स
- कंगना की बहन रंगोली बोली…खालिस्तानियों बस यही औकात है तुम लोगों की
- आरोपी CISF जवान के भाई ने कहा….जवान और किसान दोनों महत्वपूर्ण हैं, हम इस प्रकरण में उनका पूरा समर्थन करते
- गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर कुलविंदर कौर की तारीफ करते हुए बोला 10 हजार डॉलर (8 लाख रुपये) इनाम दूंगा
-
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बोले थप्पड़ नहीं मारा, सिर्फ बहस हुई है
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ रसीद करने वाली CISF जवान कुलविंद्र कौर को सस्पेंड तो कर दिया है, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। थप्पड़ का गूंज ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी है। थप्पड़ से खालिस्तान की कड़ियां जुड़ चुकी हैं। एक मीडिया रिपेार्ट के अनुसार सीआईएसएफ जवान के भाई ने कहा है कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कहा था कि वहां 100 रुपये में महिलाएं आई हैं। कहासुनी के बाद मेरी बहन भावनात्मक रूप से आवेश में आ गई होगी जिसके कारण ऐसी घटना घटी। जवान और किसान दोनों महत्वपूर्ण हैं और हर मायने में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। हम इस प्रकरण में उनका पूरा समर्थन करते हैं। इस पर कंगना की बहन ने पूरे पंजाब को ही लपेट लिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना का वीडियो शेयर करते हुए आरोपी CISF जवान कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) को खालिस्तानी करारदे दिया। लिखा कि कंगना बहन बहुत मजबूत है और वो खुद इस मामले को हैंडल कर लेगी। उधर, आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर की तारीफ की। उसने कहा कि कंगना को थप्पड़ मारने के लिए उसे 10 हजार डॉलर (8 लाख रुपये) इनाम दूंगा। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने थप्पड़ कांड पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
जानें क्या लिखा रंगोली ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा
-
खालिस्तानियों बस यही औकात है तुम लोगों की। पीछे से प्लान करना और अटैक करना। लेकिन मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है। वो खुद ही इसे हैंडल कर लेगी। लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा? एक बार फिर से साबित हो गया कि फार्मर्स प्रोटेस्ट खालिस्तानी अड्डा था। ये गंभीर सिक्योरिटी थ्रेट है. इसे ऊपर ले जाने की जरूरत है।
-
दूसरी स्टोरी में लिखा कि कंगना ने वो बयान खालिस्तानियों के लिए दिया था। क्या वो महिला खालिस्तानी है? महिला जवान को सस्पेंड करने पर रंगोली ने लिखा कि सस्पेंड करने से उसे फर्क नहीं पड़ेगा। मोटी रकम आ गई होगी। खालिस्तानियों को रिमांड पर लेना पड़ेगा।रंगोली ने इस थप्पड़ वाली घटना की तुलना इंदिरा गांधी पर हुए हमले से करते हुए एक फोटो भी शेयर की। इससे पहले आरोपी महिला जवान के भाई का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा है कि वो अपनी बहन के साथ खड़े हैं।
कौन है आरोपी कुलविंद्र कौर ?
कुलविंदर CISF में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनकी ड्यूटी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थी। जहां आरोप है कि चेकिंग के दौरान उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से पहले तक उनका सर्विस रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उनकी 15 साल की सर्विस में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। उनकी गिनती अच्छी महिला जवानों में की जाती रही है। पिछले दो साल से वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ही तैनात थीं। 35 साल की कुलविंदर पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. कुलविंदर कौर के पति भी CISF में हैं. उनके दो बच्चे भी हैं।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर की तारीफ की। उसने कहा कि कंगना को थप्पड़ मारने के लिए उसे 10 हजार डॉलर (8 लाख रुपये) इनाम दूंगा। इसके बाद उसने पीएम मोदी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। यही नहीं गुरपतवंत सिंह पन्नू के अलावा कई ऐसी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिसमें कंगना रनौत के थप्पड़ को जस्टिफाई किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाओं की भरमार है।
किसान नेताओं ने थप्पड़ कांड पर उठाए सवाल
कुलविंदर कौर को किसान संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने थप्पड़ कांड पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। कुलविंदर कौर की कंगना रनौत से केवल बहस हुई थी। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांग पर ध्यान दिया होता, तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। उन्होंने यह भी कहा कि कुलविंदर के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई हुई है, सस्पेंड किया गया, ऐसा नहीं होना चाहिए।