Local NewsNATIONALShimla

अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर देंगे तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता: शबाना

  • शबाना ने लिखा;कंगना से कुछ खास लगाव नहीं है, लेकिन वह उन लोगों में शामिल नहीं होंगी जो “थप्पड़” का जश्न मना रहे हैं

हिमाचल पोस्ट न्यूज एजेंसी


मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रणौत को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला कांस्टेबल द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने की घटना पर शनिवार को कहा कि सुरक्षाकर्मियों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।रणौत ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक कांस्टेबल ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

https://x.com/AzmiShabana/status/1799213501577154878?t=Lf-98T7YI3ljpt0aNZoxZQ&s=19

 

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शबाना आजमी ने कहा कि हालांकि उन्हें कंगना से कुछ खास लगाव नहीं है, लेकिन वह उन लोगों में शामिल नहीं होंगी जो “थप्पड़” का जश्न मना रहे हैं।आजमी ने लिखा, “मुझे कंगना रनौत से कुछ लगाव नहीं है, लेकिन मैं ‘थप्पड़’ का जश्न मनाने वाले इस समूह में खुद को शामिल नहीं कर पाती। अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर देंगे तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।”आजमी के पति और अनुभवी पटकथा लेखक व गीतकार जावेद अख्तर ने रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रनौत ने जावेद अख्तर पर धमकी देने का आरोप लगाया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *