पाबंदी: शाम 4 बजे के बाद कोकसर से काजा और लोसर से कोकसर की ओर नहीं जा सकेंगे पर्यटक वाहन
हाइलाइट्स
-
शाम पांच बजे कोकसर से काजा की ओर रवाना हुए 44 सैलानी रेस्क्यू करने के बाद लिया फैसला
-
केवल स्थानीय लोग, आपातकालीन स्थितियों में ही शाम चार बजे बाद कर सकेंगे सफर
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मनाली। देश दुनिया सैलानी अब शाम चार बजे के बाद कोकसर से काजा और लोसर से कोकसर के रोमांच के सफर का मजा नहीं ले सकेंगे। लाहौल स्पीति पुलिस ने शाम चार बजे के बाद पर्यटक वाहनों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि स्थानीय लोग, आपातकालीन स्थिती औरबुकिंग वाले पंजीकृत वाहन हीं ही शाम चार बजे बाद सफर कर सकेंगे। यह निर्णय पुलिस विभाग ने कुंजूम टाप में फंसे 44 सैलानियों के रेस्क्यू करने के बाद लिया है।
🚫 Restrictions in place: No tourist vehicles from Koksar to Kaza & Losar to Koksar after 4 PM.
44 tourists rescued by Lahaul-Spiti Police after traveling at 5 PM.
Lahaul Police: True life savers! 🚓🙏 #TravelAlert #LahaulSpiti #TouristSafety #PoliceHeroes #Himachal pic.twitter.com/xbYTXElrli— Akhil (@akhilujala) July 15, 2024
पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल एवं स्पीति मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोसर से सूचना मिली कि कुछ पर्यटकों से भरी बस और एक पिकअप कुंजुम टॉप के पास फंसी है। बस में 23 पुरुष, 19 महिलाएं, एक ड्राइवर और एक गाइड समेत कुल 44 लोग सवार थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम का गठन किया गया और मौके पर भेजा गया। टीम ने रेस्यकू शुरू किया तो पाया कि फंसे सभी पर्यटक उम्रदराज थे। बस और पिकअप गाड़ी कुंजुम टॉप से लगभग 500 मीटर पीछे, बातल की ओर, कीचड़ में फंसे थे। जिला पुलिस द्वारा रात 2:30 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक कठिन परिस्थितियों में रेस्कयू किया गया। सभी व्यक्तियों को सुरक्षित लोसर भेज दिया गया।
दिनांक 15 जुलाई 2024 को सुबह 2:30 बजे, SCP लोसर से सूचना मिली कि कुछ पर्यटक और एक बस (जिसका नंबर LA 02A 6417 था) और पिकअप (नंबर HP 42D 1385) कुंजुम टॉप के पास फंस गए हैं। इसे लेकर जिला लाहौल स्पिति पुलिस ने उपरोक्त व्यक्तियों को बचाव के लिए कार्रवाई की। pic.twitter.com/y4cKYK76PI
— Lahaul & Spiti Police (@splahhp) July 15, 2024
जांच में पता चला कि बस और पिकअप गाड़ी शाम 5:00 बजे के बाद कोकसर से काजा की ओर रवाना हुई थी। भविष्य में इस तरह की परिस्थितियां न हों, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने निर्णय लिया कि प्रतिदिन सांय 4:00 बजे के बाद कोकसर से काजा की तरफ और लोसर से कोकसर की ओर किसी भी पर्यटक की गाड़ी को नहीं भेजा जाएगा। केवल स्थानीय लोग, आपातकालीन स्थितियों और इस रूट में बुकिंग वाले वाहनों को सांय 4:00 बजे के बाद लोसर की तरफ और लोसर से कोकसर की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। अन्य वाहनों को इस मार्ग से सांय 4:00 बजे के बाद यात्रा नहीं करने दी जाएगी।