टांडा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, चार सीनियर प्रशिक्षु निष्कासित, एक लाख तक जुर्माना
हाइलाइट्स
-
शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद कालेज प्रबंधन ने की कार्रवाई
-
सभी को 7 दिन के अंदर जुर्माना जमा करने को कहा गया
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कांगड़ा। टांडा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग हुई है। इसकी शिकायत कालेज प्रबंधन को की गई। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर एंटी रैगिंग कमेटी की सिफारिशों पर चार छात्रों अरूण सूद (बैच-2019), सिद्धांत यादव (बैच-2019), रागवेंद्र भारद्वाज (बैच- 2022) और भवानी शंकर (बैच-2022) को निष्कासित कर दिया है। रैगिंग में शामिल 2 स्टूडेंट्स को एक-एक साल के लिए निष्कासित किया गया है और उन्हें 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जबकि दो अन्य छात्रों को 6 महीने के लिए निष्कासित किया गया। इन पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सभी को 7 दिन के अंदर जुर्माना जमा करने को कहा गया है। रैगिंग में जूनियर छात्रों के साथ क्या किया गया, इसके बारे में कॉलेज प्रबंधन ने जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया है।