भाजपा के खिलाफ एक मंच पर गरजेंगे प्रियंका, अरविंद केजरीवाल और सीताराम येचुरी
हाइलाइट्स
-
भाजपा की हिमाचल में जीत की राहों को मुश्किल बनाएगा इंडिया गठबंध
-
प्रेस वार्ता में चार घटक दलों के नेताओं के नेताओं ने दी रैली की जानकारी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपुचनावों मेंभाजपा की राहें मुश्किल करने के लिए इंडिया गठबंधन की रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी मंच साझा करेंगे। इस दौरान चुनावों में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए भाजपा को हराने का संदेश देगा। यह ऐलान
मंगलवार को शिमला में गठबंधन के चार घटक दलों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में किया है। माकपा, भाकपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन की घोषणा की।
इंडिया शाइनिंग की तरह 400 पार का नारा भी फेल होगा: रोहित
लोकसभा चुनावों के लिए शिमला सीट के प्रभारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि 2024 का चुनाव देश की दशा और दिशा तय करेगा। चुनावों के पांच चरणों के बाद यह साफ हो गया है कि इंडिया गठबंधन के संयुक्त तौर पर चुनाव लड़ने से इस बार नतीजे अलग आने वाले हैं। यह चुनाव नैतिकता-अनैतिकता के बीच है। इसमें नैतिकता जीतेगी। इंडिया शाइनिंग की तरह 400 पार का नारा भी फेल होगा।
पीएम के लिए कोई आचार संहिता नहीं: सिंघा
ठियोग के पूर्व विधायक और सीपीआईएम नेता राकेश सिंघा ने कहा कि ये असाधारण चुनाव हैं। गठबंधन के नेताओं को चुनाव आचार संहिता के नियम बताए जा रहे हैं और पीएम के लिए कोई आचार संहिता नहीं है। चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा।
देश के हित धन्नासेठों को बेचे:सुरजीत
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक सुरजीत ठाकुर ने प्रधानमंत्री पर देश के हित धन्नासेठों को बेचने का आरोप लगाया और भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी करार दिया।
अग्निवीर योजना को देश के युवाओं से धोखा : भाग सिंह
भाकपा के राज्य सचिव भाग सिंह ने अग्निवीर योजना को देश के युवाओं से धोखा करार दिया। बोले-जिन अग्निवीरों की सीमाओं पर मौत हुई है, मोदी सरकार ने उन्हें शहीद का दर्जा तक नहीं दिया। इस मौके पर सीपीआईएम के नेता कुलदीप सिंह तंवर और पूर्व मेयर संजय चौहान, आप के चमन प्रकाश अजटा, भरत सिंह ठाकुर, भाकपा के पूर्व विधायक केके कौशल मौजूद रहे।
विज्ञापन
“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”