Local NewsLok Sabha ElectionMandiNATIONALPOLITICS

Politics: कांग्रेस के प्रत्‍याशियों के नामों से आज उठ सकता है पर्दा

हाइलाइट्स

  • चार बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
  • सीएम सुक्‍खू और प्रतिभा दिल्‍ली पहुंची
  • शनिवार देर शाम जारी होगी लिस्‍ट

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला। लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा का चुनावी प्रचार अभियान तेज है। प्रत्‍याशी, नेता और कार्यकर्ता फील्‍ड में जुटे हैं। अब कांग्रेस के प्रत्‍याशियों से भी पर्दा जल्‍द उठ सकता है। शनिवार देर शाम उम्‍मीदावारों की लिस्‍ट जारी हो सकती है। नई दिल्ली में चार बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू हमीरपुर से रवाना हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शुक्रवार को ही शिमला से चंडीगढ़ पहुंच गईं और शनिवार सुबह दिल्ली पहुंच गई हैं।

इन्हें प्रत्याशी बनाया जाना लगभग तय


 

  • मंडी संसदीय सीट से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला से विधायक विनोद सुल्तानपुरी और हमीरपुर से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से विवेक शर्मा को पार्टी प्रत्याशी बनाया जाना लगभग तय है।

  • कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के अलावा धर्मशाला, गगरेट, सुजानपुर, बड़सर और लाहौल-स्पीति में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए दो-दो संभावित प्रत्याशियों के नाम पैनल में शामिल हैं


  • धर्मशाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए देवेंद्र जग्गी और राकेश चौधरी

  • गगरेट से रमन जस्वाल और राकेश कालिया

  • सुजानपुर से सुरेंद्र डोगरा और कुलदीप पठानिया

  • लाहौल-स्पीति से अनुराधा राणा और पूर्व विधायक रघुवीर सिंह

  • बड़सर से कृष्ण चौधरी और पूर्व विधायक मनजीत डोगरा

  • सुजानपुर और लाहौल-स्पीति से भाजपा के नेताओं को भी टिकट दिया जा सकता है। इसे लेकर शनिवार को होने वाली बैठक में मंथन होगा। सुजानपुर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह और लाहौल-स्पीति से पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा को लेकर कांग्रेस अभी कशमकश में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *