Local NewsNATIONALPOLITICS

Politics: कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने थामा कमल, चार और के इस्‍तीफे की चर्चा

 

हाइलाइट्स

  • शात सात बजे तक पीटरहाफ में पहुंचाने के लग रहे क्‍यास
  • अयोग्‍य विधायक सुप्रीम कोर्ट से वापिस ले सकते हैं याचिका
  • भाजपा लोकसभा की दो और उपचुनाव वाली छह सीटों पर प्रत्‍याशी जल्‍द करेगी घोषित

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। कांग्रेस के छह बागी राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिल्‍ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में सभी ने कमल थामा । राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी मौजूद रहे। वहीं इसके बाद तीन निर्दलीय विधायकों ने भी विधिवत रूप से भाजपा ज्‍वाइन की। अब  कांग्रेस के चार और विधायकों के इस्‍तीफे की चर्चा सियासी गलियारों में है।अगर ऐसा होता है कि यह कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका होगा। कांग्रेस या यूं कहें कि सीएम सुक्‍खू की सियासत पर संकट और अधिक गहराएगा। बता दें कि तीन निर्दलीय विधायक पहले ही इस्‍तीफा दे चुके हैं। कांग्रेस से निष्‍कासन के बाद छह सीटों पर उपचुनाव तय हो चुके हैं। ऐसे में अगर चार और विधायक इस्‍तीफ देते हैं तो कांग्रेस सरकार पर संकट गहरा जाएगा।

दिल्‍ली में कांग्रेस ने छह बागियों ने ज्‍वाइन की भाजपा देखें वीडियो

 


शुक्रवार को शिमला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जा चुका है। चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट से बागी कांग्रेस के विधायक याचिका वापिस ले सकते हैं। बैठक विपिन सिंह परमार की अध्‍यक्षता में हुई। सतपाल सत्ती, रणधीर शर्मा, हंस राज, प्रकाश राणा, पवन काजल, सुरेंद्र शौरी, दिलीप ठाकुर, दीपराज, रणवीर निक्का, विनोद कुमार, बलवीर वर्मा, इंद्रसिंह गांधी, रीना कश्यप, पूर्ण चंद, जनक राज, लोकिंद्र कुमार और भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा उपस्थित रहे।

इन कार्यक्रमों पर रणनीति

  1. त्रिदेव सम्मेलन

  2. लाभार्थी संपर्क

  3. पन्ना प्रमुख सम्मेलन

  4. मेरा बूथ सबसे मजबूत

 

जयराम का दावा हम सरकार बनाएंगे


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और उसकी की सरकार स्थिति हास्यास्पद बनी है। सरकार से पार्टी कार्यकर्ता, नेता, मंत्री और पार्टी अध्यक्ष ही नाराज चल रहे हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया है। अपने ही कृत्य से कांग्रेस की सरकार गिरने की कगार पर है, दावा किया कि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के उपचुनाव भी भाजपा जीतेगी। हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस के अयोग्य घोषित विधायकों और अब त्यागपत्र दे चुके निर्दलीय विधायकों को कांग्रेस के तीन मंत्री लगातार फोन कर प्रलोभन दे रहे हैं। पार्टी के भीतर ही जोड़तोड़ का दौर चल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *