Lok Sabha ElectionNATIONALPOLITICS

POLITICS: कांग्रेस और भाजपा में सियासी द्वंद्व तेज

 

  • बीफ को लेकर कंगना और विक्रमादित्‍य में छिड़ी जंग

  • 100 करोड़ के एडवांस पर राजेंद्र राणा ने उठाए सवाल

  • सुक्‍खू बोले मुख्‍य सरगना कांगड़ा से शायद पंद्रह करोड़ से ज्‍यादा मिले

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। हिमाचल में एक साथ लोकसभा और छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों से कांग्रेस और भाजपा में सियासी द्वंद्व तेज है। मंडी में भाजपा की स्‍टार प्रत्‍याशी बालीवुड क्‍वीन कंगना रणौत और कांग्रेस के संभावित उम्‍मीदवार बुशैहर किंग विक्रमादित्‍य सिंह में बीफ को लेकर जुबानी जंग चरण पर है। वहीं सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू ने आज उस सरगना का नाम उछाला और फिर से बागी पूर्व विधायकों पर पंद्रह करोड़ में बिकने के आरोप लगाए। वहीं राजेंद्र राणा ने शिमला नगर निगम में पानी की योजना के लिए एक फर्म को एडवांस में 100 करोड़ रुपये की राशि जारी करने पर सवाल उठाए। उधर नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा कि विकास के जो काम अभी देश में दिखाई दे रहे हैं, वह तो सिर्फ ट्रेलर है। पूरी पिक्चर तो मोदी 3.0 में दिखेगी।

 

बीफ पर घमासान


  • कंगना के बीफ खाने के पुराने बयान को लेकर विपक्षी नेताओं ने उन पर सवाल खड़े किए थे। पहले हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य ने कहा था कि हिमाचल की पवित्र भूमि पर गौमांस खाने वाले का चुनाव लड़ना अच्छा नहीं है। इसके बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता विजय वडेट्‌टीवार ने भी कहा था कि कंगना को बीफ पसंद है और वह खाती हैं।

  • कंगना ने कहा कि मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती। यह बहुत शर्मनाक है कि मेरे बारे में बिना बात के अफवाह फैलाई जा रही हैं। मैं दशकों से योग और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार प्रसार कर रही हूं। इस तरह की बातें मेरी छवि नहीं बिगाड़ सकतीं। मेरे लोग जानते हैं कि मैं एक गर्वित हिंदू है। मैं कभी भी ऐसा नहीं कर सकती।

 

राजेंद्र राणा ने उठाए सवाल
पूर्व विधायक और सुजानपुर से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि चुनावों की घोषणा से एक दिन पहले शिमला नगर निगम में पानी की योजना के लिए एक फर्म को एडवांस में 100 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई। 15 मार्च को ही चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा था कि 16 मार्च को चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। मगर आनन-फानन में 15 मार्च को ही उक्त कंपनी को एडवांस में इतनी बड़ी राशि जारी कर दी गई, जो संदेह पैदा कर रहा है।

पूरी पिक्चर तो मोदी 3.0 में दिखेगी:जयराम ठाकुर


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लाखों करोड़ की योजनाएं और उसके लाभार्थी तो मोदी के कार्यकाल की शुरुआत भर है। विकास के जो काम अभी देश में दिखाई दे रहे हैं, वह तो सिर्फ ट्रेलर है। पूरी पिक्चर तो मोदी 3.0 में दिखेगी। जनहित के लिए किए जाने वाले काम से हर देशवासी को लाभ मिलेगा।

सुक्‍खू बोले मुख्य सरगना कांगड़ा जिला से है, वह इस षड्यंत्र के सूत्रधार


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। भाजपा ने बिकाऊ विधायकों को उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है। इनमें मुख्य सरगना कांगड़ा जिला से है, वह इस षड्यंत्र के सूत्रधार रहे हैं और हो सकता है कि उन्हें 15 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले होंगे। प्रत्याशियों के चयन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम चरण की चर्चा हो चुकी है। अच्छे और स्वच्छ छवि वाले लोगों को प्रत्याशी बनाया जाएगा। सोमवार को गगल एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश सरकार के 15 माह का लेखा-जोखा लेकर जनता की अदालत में जाएगी। सरकार ने जनहित के कई कार्य किए हैं और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है। आर्थिक चुनौती, आपदा और राजनीतिक चुनौती का सामना किया। ओपीएस और महिलाओं को 1500-1500 रुपये देने की प्रक्रिया शुरू की। विधवाओं के बच्चों को निशुल्क शिक्षा, बुजुर्गों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, मनरेगा की दिहाड़ी 60 रुपये बढ़ाई गई।

 

कंगना से मुकाबले के लिए युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह को पार्टी उम्मीदवार बनाने को लेकर विचार


हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मंडी संसदीय सीट से किसे पार्टी प्रत्याशी बनाया जाएगा, यह अभी फाइनल नहीं हुआ है। कंगना से मुकाबले के लिए युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह को पार्टी उम्मीदवार बनाने को लेकर विचार है। दिल्ली से लौटकर आईं प्रतिभा सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा की प्रत्याशी कंगना युवा हैं। उनकी उम्र शायद 36-37 साल है, विक्रमादित्य 34 साल के हैं। आयु का फैक्टर महत्वपूर्ण है। एक उम्र के प्रत्याशियों में मुकाबला करने के लिए विक्रमादित्य को लेकर चर्चा हुई है। विक्रमादित्य सिंह के साथ युवा जुड़े हुए हैं, अपनी बातों को बेहतर तरीके से रखते हैं। मंडी महत्वपूर्ण सीट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *