Local NewsNATIONALPOLITICS

Politics: क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 कांग्रेसी विधायकों की सदस्‍यता खत्‍म

हाइलाइट्स

  • पार्टी व्हिप के उल्लंघन का दोषी माने जाने पर कार्रवाई

  • स्‍पीकर बोले, इन लोगों ने खुद एंटी डिफेक्शन लॉ को न्योता दिया

हिमाचल पोस्‍ट न्‍यूज एजेंसी


शिमला। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 कांग्रेसी विधायकों को अयोग्य करार दिया गया है। उन्हें पार्टी व्हिप के उल्लंघन का दोषी माना गया है। हिमाचल विधानसभा के स्पीकर कुलदीप पठानिया यह कार्रवाई की है।
शिमला में आयोजित प्रेसवार्ता में स्पीकर ने कहा, “सरकार को जनादेश मिला। जनता ने 5 साल के लिए सरकार चुनी और ये लोग आया राम, गया राम की पॉलिटिक्स कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इन लोगों ने खुद एंटी डिफेक्शन लॉ को न्योता दिया। अयोग्य करार दिए गए विधायकों में सुजानपुर से राजेंद्र राणा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्‌टो, बड़सर से आईडी लखनपाल, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर और गगरेट से चैतन्य शर्मा शामिल हैं। इन्होंने पार्टी प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी की जगह भाजपा के हर्ष महाजन को वोट दिया है। इससे सिंघवी राज्यसभा चुनाव हार गए। उधर, सुबह ओकओवर में सीएम ने कांग्रेस विधायकों को ओकओवर में बुलाया है। लेकिन विक्रमादित्‍य सिंह नहीं पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *