Politics:हर्ष महाजन के पक्ष में वोट देने वाले निर्दलीय विधायकों के कारोबार कांग्रेस के निशाने पर
हाइलाइट्स
-
नालागढ़ विधायक के एल ठाकुर के क्रशर व डंपिंग साइट पर दबिश
-
पुलिस, वन और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप में दबिश देकर खंगाले दस्तवेज
-
पंजैहरा में चालान भी काटे, ठाकुर के भाई पर माइनिंग एक्ट के तहत मुदकमा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डालने वाले जिला सोलन के नालागढ़ के निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर का कारोबार भी कांग्रेस के निशाने पर है। शनिवार को नवागांव और जगतपुर इलाके में माइनिंग, ट्रांसपोर्ट और पुलिस विभाग ने एक क्रशर और डंपिंग साइट पर दबिश दी है। यह क्रशर और डंपिंग साइट केएल ठाकुर और उनके भाई के हैं। वहीं, पंजेहरा में इन क्रशरों पर लगे टिपरों के पुलिस ने चालान भी किए। इस दौरान क्रशर से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए और लीज के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान केएल ठाकुर के भाई पर अवैध डंपिंग करने के आरोप में माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।