Politics: डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, सब कमेटी बनी, डिप्टी सीएम को कमान
हाइलाइट्स
-
कृषि मंत्री चंद्र कुमार, इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्षवर्धन चौहान और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी सदस्य
-
अधिसूचना जारी, सभी प्रशासनिक सचिवों को भी किया सूचित
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भारद्वाज। हिमाचल की कांग्रेस सरकार छह बागी विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। लोकसभा चुनावों में स्थिति बेहतर करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। यह कमेटी राजनीतिक मामले देखेगी। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। सब कमेटी में कृषि मंत्री चंद्र कुमार, इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्षवर्धन चौहान और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी सदस्य बनाए गए हैं।
इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों को भी सूचित कर दिया गया है। प्रदेश में जिस तरह से बीते दिनों सरकार पर सियासी सकंट आया और 6 कांग्रेस के बागी सहित 3 निर्दलीय ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है, उससे डैमेज कंट्रोल के लिए इसका गठन किया गया है।