Local NewsNATIONALPOLITICSShimla

सियासी हलचल: प्रतिभा ने भाजपा को सराहा, विक्रमादित्‍य दिल्‍ली रवाना, सुक्‍खू फिर ले रहे कैबिनेट की मीटिंग

 

हाइलाइट्स

  • हिमाचल में कांग्रेस पर मंडरा रहे सियासी बादल अभी छटे नहीं

  • प्रतिभा सिंह बोली, भारतीय जनता पार्टी की वर्किंग हमसे बेहतर है

  • विक्रमादित्‍य पंचकूला में बागी विधायकों से मिले, वीरभद्र सिंह परिवार के बीजेपी के संपर्क में होने की अटकलें

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। हिमाचल में उठा सियासी बवंडर अभी शांत नहीं हुआ है। कांग्रेस पर मंडरा रहे संकट के बादल छंट नही रहे। अब वीरभद्र परिवार के बीजेपी के संपर्क में होने की अटकलें हैं। दिन भर लोनिवि मंत्री विक्रमादित्‍य और प्रदेशाध्‍यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह पर सबकी निगाहें रही। विक्रमादित्‍य सुबह पंचकूला पहुंचे और राज्‍यसभा के चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले कांग्रेस के छह विधायकों से मुलाकात कर दिल्‍ली रवाना हुए। हालांकि उनके टूअर प्रोग्राम के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की बैठकों में शिरकत करने वह गए हैं, लेकिन सियासी गलियों उनके पंचकूला के बाद दिल्‍ली रवाना होने की चर्चा खूब रही। वहीं, दूसरी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी की वर्किंग हमसे बेहतर है, बयान काफी चर्चा में रहा।

………..पढे़ं क्‍या कहा प्रतिभा सिंह ने

शिमला में प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री से अपनी शिकायतों को लेकर खुलकर बात की।कहा कि कार्यकर्ताओं का दर्द कई बार मुख्यमंत्री को बता चुकी थीं, लेकिन बातें नहीं सुनी गई। यही कारण है कि आज ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। हमें फील्ड में कई दिक्कतें हो रही है। बीजेपी के मुकाबले हम फील्ड में कमजोर हैं। कांग्रेस में अभी बहुत कुछ करना बाकी है। बीजेपी की वर्किंग हमसे कहीं बेहतर है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमारा सारा जीवन कांग्रेस में बीता, हमारी विचारधारा कांग्रेस की है। लेकिन कल क्या स्थिति होती है, इसपर हम कुछ नहीं कह सकते हैं। हम अपने केंद्रीय नेतृत्व से भी बात करेंगे और बताएंगे कि हिमाचल में क्या हालात हो गए हैं। हम आलाकमान से कहेंगे कि इस पर जल्दी फैसला लें।


उधर , हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तीन दिन में दूसरी बार कैबिनेट मीटिंग ले रहे हैं । कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। देश में लोकसभा चुनाव की वजह से कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इस डर से कांग्रेस सरकार ने 2024-25 के बजट भाषण में जो घोषणाएं की है, उन्हें अमलीजामा पहनाने के लिए यह मीटिंग बुलाई गई है। पहले यह मीटिंग आज शाम होनी थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *