DevolopmentLocal NewsNATIONALShimlaSolan

पीएम मोदी का तोहफा: मनाली पहुंचना आसान, पुंग तक 37किमी दूरी कम, एक घंटे की बचत

हाइलाइट्स

  • कीरतपुर-मनाली फोरलेन के कीरतपुर से मंडी के  पुंग (सुंदरनगर) तक के हिस्‍से का विधिवत शुभारंभ
  • टू-लेन हमीरपुर बाइपास का भी किया शिलान्‍यास, दिल्‍ली से वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी/शिमला। सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से अहम कीरतपुर-मनाली फोरलेन के कीरतपुर से मंडी के  पुंग (सुंदरनगर) तक के हिस्‍से का विधिवत शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली किया।  6 अगस्त 2023 को ही ट्रायल के बाद फोरलेन वाहनों के लिए खोल दिया गया है। आज औपचारिक तौर पर उद्घाटन हुआ आ। इससे कीरतपुर से पुंग तक की दूरी 37 किलोमीटर कम हो गई है। इस दौरान टू-लेन हमीरपुर बाइपास का भी किया प्रधानमंंत्री ने ने शिलान्‍यास किया।  

जाने कुछ खास बातें


  •  पंजाब के कीरतपुर से पुंग तक पहले नेशनल हाईवे की लंबाई 106 किलोमीटर थी, जो अब 69 किलोमीटर रह गई। इससे यात्रियों के समय में एक घंटे की बचत होगी। पहले चरण में इस फोरलेन को बनाने में 4,759 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसे बनाने में चार साल का वक्त लगा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी शिमला-मटोर कोरिडोर पर हमीरपुर में टू-लेन हमीरपुर बाइपास का शिलान्यास करेंगे।
  • नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फोरलेन के पहले चरण के उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं। बीते साल भी जुलाई महीने में पीएम मोदी से फोरलेन के पहले चरण के उद्घाटन की तैयारी थी। मगर, तब भारी बारिश से फोरलेन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस वजह से उद्घाटन लटक गया था।
  • कीरतपुर से पुंग तक 37 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है, जबकि दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद कीरतपुर से मनाली की दूरी 47 किलोमीटर कम हो जाएगी। कीरतपुर से मनाली की दूरी अभी 237 किमी है। मनाली तक फोरलेन का काम पूरा होने के बाद यह कम होकर 190 किमी रह जाएगी।
  • इससे स्थानीय लोगों सहित दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा से मनाली, लाहौल स्पीति और लेह-लद्दाख आने वाले टूरिस्ट के अलावा स्थानीय लोगों को भी इससे बड़ा फायदा होगा। इससे 2 घंटे का वक्त भी कम लगेगा।
  • फोरलेन पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड लिमिट तय की है। अधिक स्पीड होने पर फोरलेन पर लगाए कैमरों से खुद चालान होता है। इस फोरलेन पर गरामोड़ा और बलोह टोल प्लाजा भी शुरू कर दिए गए हैं।
  • कीरतपुर से पुंग तक 5 टनल बनाई गई हैं। इनमें सबसे लंबी 1800 मीटर की टनल गरामोड़ा में बनाई गई है। टीहरा टनल 1265 मीटर, भवाणा टनल 740 मीटर, तुन्हू टनल 550 मीटर और सबसे छोटी टनल बागछाल 465 मीटर की है। सभी टनल डबल लेन तैयार हो गई हैं। इस प्रोजेक्ट में कुल 37 पुल बने हैं। इनमें 22 बड़े और 15 छोटे पुल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *