Local NewsNATIONALPOLITICSRELIGION

तिब्बत समुदाय के लोगों ने चीन के खिलाफ उगला गुस्‍सा, मांगी आजादी, सड़कों में उतरे सैंकड़ों

हाइलाइट्स

  • चौंतड़ा से जोगेंद्रनगर शहर तक रोष रैली निकालकर चीन की दमनकारी नीतियों पर जताया विरोध
  • वतन वापसी के लिए बीड़, चौंतड़ा और नांचन डिविजन के स्कूली बच्चों ने भी रोष रैली में शामिल
  • चीन के खिलाफ जमकर लगाए नारे, 65वां तिब्बतियन नेशनल अपराईजिंग डे भी मनाया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा।चीन की दमनकारी नितियों का विरोध करते हुए मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में तिब्बत समुदाय के लोगों ने दस मार्च को इतिहास का काला दिवस मनाकर फिर से तिब्बत का झंडा लहराकर आजादी की आवाज बुलंद की है। रविवार को चौंतड़ा के नांचन, बीड़, देगे डिविजन में काफी संख्या में तिब्बती समुदाय के लोगों ने विद्रोह दिवस मनाकर बौद्ध लामाओं ने अपने मुल्क की आजादी के लिए चीन के खिलाफ विरोध जताया। चौंतड़ा से जोगेंद्रनगर शहर तक रोष रैली निकाली और शहर के रामलीला मैदान में तिब्बती समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर 65वां तिब्बतियन नेशनल अपराईजिंग डे भी मनाया।  रविवार को तिब्बतियों के इस विद्रोह दिवस में बौद्ध लामाओं के साथ तीनों डिविजनों के सैटलमैंट अधिकारी मैरी क्याप, मिस कुंचुक लामो, ने कहा कि तिब्बत की आजादी के लिए उनका संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा। वतन को आजाद करवाने के लिए उनके समुदाय केअंदर जो जूनून भरा हुआ है इससे हर हाल में आजादी उन्हें मिल पाएगी। उन्होंने भारत में मिली शरण और अब तक के सहयोग पर प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार जताया।

इसलिए मनाया जाता है विरोध दिवस


मैरी क्याप, मिस कुंचुक लामो ने बताया कि दस मार्च 1959 में चीनीयों ने जबरन तिब्बत के कब्जे के रूप में यह विरोध दिवस हर साल मनाया जाता है । साथ ही चीनी सेना के विरोध में शहीद हुए तिब्बती नागरिकों को भी श्रद्धाजंली दी जाती है। कहा कि मौजूदा समय में भी काफी संख्या में तिब्बती चीन की कैद में हैं। चीन की दमनकारी नितियों पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह आज नहीं तो कल अपने वतन वापसी करेगें। इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भी तिब्बत की आजादी के लिए अपनी बात रखी।


  • प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी शिरकत करने पहुंचे थे। अपने संबोधन में जीवन ठाकुर ने कहा कि तिब्बत की आजादी के लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार हमेशा ही तिब्बत समुदाय के लोगों के साथ है। उन्होंने तिब्बत की आजादी के लिए सरकार से मिलने वाले सहयोग पर भरोसा दिलाया। वहीं मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में रह रहे तिब्बती समुदाय के लोगों को हर सुविधाओं व संसाधनों से लाभान्वित करने के लिए सहयोग का भी ऐलान किया नगर परिषद के पूर्वाध्यक्ष और पार्षद प्यार चंद ने भी तिब्बत समुदाय के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी शिरकत कर अपनी बात रखी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *