Local NewsNATIONAL

शपथ ग्रहण: अग्निवीर कोर्स तीन के 155 जवान भारतीय सेना में शामिल

हाइलाइट्स

  • 31 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद भारतीय सीमा पर होंगे तैनात

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


सुबाथू (सोलन)। मैं भारतीय सेना का जवान…….. शपथ ग्रहण करता हूं कि मैं भारतीय संविधान का पालन करूंगा। देश की रक्षा के लिए मुझे चाहे आग, हवा या पानी के रास्ते भी गुजरना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के धर्म गुरु ने मंगलवार को ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज के नीचे हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ गीता पर हाथ रखवाकर कोर्स अग्निविर तीन के 155 जवानों को शपथ ग्रहण करवाई।


सुबाथू सेना का सलारिय स्टेडियम मंगलवार को देशभक्ति से गूंजता रहा। सुबह तारो की छाव में भारतीय सेना की वर्दी पहन अग्निवीर के सभी जवान शपथ ग्रहण कर भारतीय सीमा पर मोर्चा संभालने के लिए उत्सक नजर आए। सुबह करीब 7.25 पर सुबाथू सेना के कमांडेंट ब्रिगेडियर पीपी सिंह ( अति वशिष्ठ सेना मेडल, वशिष्ठ सेना मेडल) ने सेना के वाहन में सवार होकर दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद सेना के धर्म गुरु के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत की धुन पर सेना की एक टोली स्टेडियम के मुख्य दरबार से शपथ समारोह में शामिल जवानों के तक पहुंची। इस दौरान स्टेडियम में उपस्थित सभी जवानों व दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर तिरंगे को सम्मान दिया। इसके बाद शपथ समारोह में शामिल सभी जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए ब्रिगेड़ियर पीपी सिंह को सलामी दी। ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान सभी बेस्ट रिक्रूट को समानित किया।

वही इस दौरान सेंटर की परंपरा के अनुसार पूरे प्रशिक्षण के दौरान आसाम के बेस्ट रिक्रूट राजीव बिशकर्मा को चांदी की खुखरी देकर सम्मानित किया गया। ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने अग्निवीर तीन के सभी जवानों को बेहतरीन परेड के साथ भारतीय सेना में शामिल होने पर उन्हें व उनके अभिभावकों सहित जवानों को ट्रेनिंग देने वाले सैनिक गुरुजी को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभी देश के लिए लिए काफी चुनौती है। जिसके लिए आप सभी को युद्ध में आधुनिक तरीके की ट्रेनिंग दी गई है। आप सभी से उम्मीद है कि आप देश के लिए ईमानदारी से अपनी सेवा देंगे। ब्रिगेड़ियर पीपी सिंह के संदेश के बाद जवानों ने कदम ताल के साथ भारतीय सीमा की ओर रवानगी का कदम बढ़ाया।

भारतीय सेना ने दुश्मनों के दो बंकरों को ढे़र कर लहराया तिरंगा


मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे सेना के सलारिया स्टेड़ियम चारों धुआ फैल गया। धुएं के बीच अचानक गोलियों के धमाके ओर हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे जवान उतरकर दुश्मनों के बंकरो को ध्वस्त करने के लिए धुएं के बीच गोलियां चलाते नजर आए। करीब 15 मिनट तक चले युद्धाभ्यास के बाद आखिर भारतीय सेना के जवानों ने गोला बम से दुश्मन के दो बंकरों को ध्वस्त किया ओर दो दुश्मनों की खुकरी से गर्दन उड़ा डाली। भले ही स्टेड़ियम में सेना ने युद्धाभ्यास दिखाया। लेकिन स्टेड़ियम में बैठे दर्शकों ने युद्ध जैसी पूरी तस्वीरे लाईव देखी।

आग के गोले से कूद कर दिखाया जज्बा


14 जीटीसी के जवानों ने शपथ समारोह के दौरान सेना में फिटनस का परिचय भी दिया। सेना की पीटी टीम ने आग के गोले से छलांग मारकर खूब तालियां बटौरी। इस मौके पर सेना के आला अधिकारियों सहित सुबाथू के सभी स्कूलों के बच्चे व अध्यापकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *