अब पीओके से उठ रही है भारत में शामिल होने की मांग : जयराम ठाकुर
हाइलाइट्स
-
मोदी की नीति से बदले कश्मीर घाटी के हालात, 370 हटने कश्मीर में आई शांति
-
यह चुनाव ईमानदार और विकासोन्मुखी नेतृत्व चुनने का अवसर
-
हिमाचल में कांग्रेस को उनके डेढ़ साल के शासन की नाकामियों का जवाब मिलेगा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों द्वारा भारत में होने को लेकर विद्रोह हो रहा है। वहां के लोग भी कह रहे हैं कि उन्हें भी नरेन्द्र मोदी जैसे क्षमतावान और दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यता है। वह भारत में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 के समाप्त किए जाने के बाद से कश्मीर में शांति बहाल हो गई है। जिस घाटी में ख़ौफ़ का साया था, जो घाटियाँ वीरान पड़ी थी आज उसमें सुकून पाने के लिए देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं। विकास के लिए दशकों से उपेक्षित रहे कश्मीर में दस साल में विकास की ऐसी बयार बही कि कश्मीर की पहचान ही बदल गई। यह सब देश-प्रदेश के लोगों के वोट की वजह से ही संभव हुआ। इसी तरह के बदलाव और विकास को गति देने के लिए मोदी बहुत ज़रूरी हैं। सिराज विधान सभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में उन्होंने कहा कि आप सबका काम है नरेन्द्र मोदी को मज़बूती देना। बाक़ी देश और प्रदेश के विकास की गारंटी नरेन्द्र मोदी ख़ुद हैं। उनका तीसरा कार्यकाल विकास की दृष्टि से और भी ऐतिहासिक होगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में पीओके के लिए भारतीय जनता पार्टी की क्या प्रतिबद्धता है, उसे हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है। उससे ज़्यादा उन विषय पर कुछ कहने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि देश और दुनिया के लोग जानते हैं कि जो नरेन्द्र मोदी कहते हैं वह ज़रूर करते हैं।
मोदी ने देश में ऐतिहासिक विकास की गारंटी दी है। देश की सीमाओं को अक्षुण्ण रखने, देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के साथ सबके साथ और सबके विकास की गारंटी दी हैं। इस पर देशवासियों को पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा डेढ़ साल के कार्यकाल में प्रदेशवासियों के साथ जिस प्रकार का बर्ताव सरकार द्वारा किया गया है, जिस तरह विकास को ठप करने का काम किया गया है उसका जवाब कांग्रेस को मिल जाएगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह समय देश के लिए सिर्फ़ नेतृत्व चुनने का ही नहीं देश के भविष्य चुनने का भी समय हैं। इस देश मेंएक तरफ़ नरेन्द्र मोदी जैसा नेता हैं, जिनके लिए सभी देशवासी ही परिवार हैं, दूसरी तरफ़ अपने ही परिवार के हितों को सर्वस्व समझने वाले नेता और उनकी पार्टियां हैं। एक तरफ़ दस साल ऐतिहासिक विकास का काल खंड है, जहां 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। 34 लाख करोड़ रुपए सीधे लोगों को खाते में मिल रहे हैं। 50 करोड़ आयुष्मान कार्ड पाने वाले, 25 करोड़ ग़रीबी रेखा से बाहर आने वाले, 12 करोड़ शौचालय पाने वाले, 12 करोड़ किसान सम्मान निधि पाने वाले, 4 करोड़ आवास पाने वाले भारतीय हैं। दूसरी तरफ़ अपने दस साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक घोटाला करने वाले परिवारवादी नेता और उनकी पार्टियां हैं। जयराम ठाकुर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आपके एक वोट पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है। इसलिए आप सभी भाजपा प्रत्याशी कंगना को भारी से भारी संख्या में वोट करें