Local NewsLok Sabha ElectionMandiNATIONALPOLITICS

कोई हीरोइन या स्टार नहीं, आपकी बहन और बेटी बनकर सेवा करने आई हूं: कंगना

हाइलाइट्स

  • बोली कुछ कांग्रेस के लोग आपको भ्रमित करने जरूर आएंगे कि कंगना मुंबई जाएगी और लौट के नहीं आएगी
  • ऐसे लोगों को अपने ही जवाब देना है,  नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री फि‍र से बनाना है

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी। कांग्रेस अभी हाट सीट मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्‍याशी नहीं उतार सकी है। वहीं, कंगना रणौत ने चुनावी प्रचार को धार दे दी है। रविवार को पूर्व सीएम और नेताप्रतिपक्ष भांबला स्थित भाजपा प्रत्याशी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के घर पहुंचे। कंगना ने जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। वहीं, जयराम ठाकुर ने कंगना को मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलने की बधाई व शुभकामनाएं दी।

 

भाजपा प्रत्याशी कंगना ने नुक्कड़ सभाओं के साथ धरातल पर चुनावी प्रचार का बिगुल फूंका। उन्होंने पौंटा, फतेहपुर, अप्पर बरोट, ठाणा, गोपालपुर, हरिबैहना में जनता से संवाद किया। कहा कि ये मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ने मुझे लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। ये सिर्फ उसी पार्टी में संभव है जहां मातृ शक्ति को सम्मान मिलता है और हर नेता माताओं-बहनों के प्रति आदर का भाव रखती है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस जैसी पार्टी भी है जो कंगना रनौत को टिकट मिलने से इतना बौखलाई हुई है कि इन्हें ये हज़म नहीं हो रहा है कि भाजपा ने इसे टिकट क्यों दिया। उन्होंने कहा कि मैं आज आप सबके बीच में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक प्रत्याशी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ही समर्थन मांगने आई हूं।

आपका मेरे  लिए एक-एक वोट उस प्रधानमंत्री के लिए आशीर्वाद होगा जो आज विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। सोचिए जो काम वर्षों और सदियों से रुके पड़े थे वे आज ईश्वर की कृपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से पूरे हो रहे हैं। ये  उनका चरित्र है, उनका सौभाग्य है। 500 वर्षों से हम अयोध्या में राम मंदिर बनने की राह देख रहे हैं लेकिन जब नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता मिलती है तो ये काम भी राम की कृपा से सरल हो गया क्योंकि उनमें हम रामचंद्र भगवान का अंश देखते हैं। हम उनकी सेना है। मैं तो स्वयं रामसेतु निर्माण की उस गिलहरी की भांति हूं जो अपना योगदान इस पार्टी में अब देने जा रही हूं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने मुझे यहां से अपना प्रतिनिधि चुना है तो ये मेरी जिम्मेवारी बनती है कि इस संसदीय क्षेत्र की  समस्याओं की आवाज बनकर मैं दिल्ली में आपकी बात रखूं। मुझे विश्वास है कि आपकी जो भी मांगे और समस्याएं होंगी उनका अवश्य निराकरण हमारा शीर्ष नेतृत्व करेगा।

मैंने फिल्म इंडस्ट्री में जिस लग्न और संघर्ष के साथ अपना मुकाम हासिल किया है उसी तरह अब इस नई जिम्मेवारी के लिए आप सबका आशीर्वाद जरूरी है। मैं कोई हीरोइन या स्टार अब आपके लिए नहीं हूं। मैं यहां आपकी बहन और बेटी के रूप में सेवा करने आई हूं। कांग्रेस के लोग आपको भ्रमित करने जरूर आयेंगे कि कंगना मुंबई जाएगी और लौट के नहीं आएगी।   ऐसे लोगों के लिए आपने भी जवाब देना है। हमने प्रण लेना है कि एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है तो झूठी कांग्रेस पार्टी के बहकावे में नहीं आना है। ये 1500- 1500 रुपए देकर महिलाओं का सम्मान नहीं होने वाला है। ये झूठे वायदे करने वाली पार्टी है जबकि नरेंद्र मोदी ही एकमात्र विकास की गारंटी है।

प्रचार के दौरान कंगना ने फैंस को ऑटोग्राफ दिए। चुनावी दंगल में उतरते ही मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत विरोधियों पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह को करारा जवाब दिया है। कंगना ने अपने तेवरों से साफ जता दिया है कि विरोधियों के हमलों से वह घबराने वाली नहीं है। सबको मुंह तोड़ जवाब मिलेगा।

 

कल भीमाकाली मंदिर में जुटेगी भाजपा, कंगना भी रहेंगेी मौजूद


बता दें कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा सोमवार को मंडी जिला मुख्यालय स्थित भीमाकाली मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन करने जा रही है, जिसमें भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, 2022 के विधायक/प्रत्याशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री, मंडल विस्तारक, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के जिला अध्यक्ष व महामंत्री प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, आईटी सोशल मीडिया विभाग प्रदेश व संसदीय क्षेत्र के संयोजक सह संयोजक, जिला संयोजक, सह संयोजक, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम, बीडीसी व जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पार्टी की संसदीय सीट से प्रत्याशी कंगना रणौत भी उपस्थित रहेंगी।

 

 

कंगना ने सोशल मीडिया पर अपडेट की प्रोफाइल


चुनाव प्रचार का आरंभ करने के बाद कंगना अब भाजपा के रंग में रंगने लगी है। एक्स और इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल अपडेट किया है। वह भी मोदी परिवार में शामिल हो गई हैं। एक्स पर अपने नाम के आगे अब मोदी का परिवार लिखा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *