4 विद्यार्थियों को 50 लाख से अधिक का पैकेज, 350 को मिली 10-20 लाख की नौकरी
NIT Hamirpur: एनआईटी हमीरपुर के चार विद्यार्थियों ने 50 लाख से अधिक पैकेज पर नौकरी हासिल की है। एनआईटी हमीरपुर के 350 विद्यार्थी विभिन्न कंपनियों में 10 से 20 लाख के सालाना पैकेज पर प्लेस हुए हैं। 25 लाख से अधिक का पैकेज 54 विद्यार्थियों ने विभिन्न कंपनियों में हासिल किया है। एनआईटी हमीरपुर का औसतन सालाना पैकेज 10 लाख रुपये रहा है जबकि पहले यह साढ़े छह लाख रुपये था। गूगल, माइक्रोसाफ्ट, एनवीडिया और मेरकारी जैसी कंपनियों में विद्यार्थियों को 50 लाख से अधिक के सालाना पैक पर प्लेसमेंट मिली है।
प्रशांत ठाकुर को गूगल में 58 लाख, इवा शर्मा को गूगल और माइक्रोसॉफट में में 51 लाख, दिपांशु को एनवीडिया में 56 लाख, आर्यन पठानिया को मेरकारी में 50 लाख, दिव्या साहनी और अक्षत अग्रवाल को को सेलफोर्स में 44 लाख का सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिली है। इस बार एनआईटी हमीरपुर के भर्ती सूचकांक 82 फीसदी पर पहुंच गया है। इस सत्र के दौरान 219 कंपनियों ने एनआईटी हमीरपुर के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं। जिसमें से 107 कंपनियों ने व्यक्तिगत रूप से एनआईटी हमीरपुर के परिसर का दौरा किया है।
संस्थान के निदेशक प्रो. हीरा लाल मुरली धर सूर्यवंशी, संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना संतोष नानोटी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सोमेश कुमार शर्मा ने अगले साल भी शानदार प्लेसमेंट इंडेक्स की उम्मीद जताई और इसके लिए डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. मनोज यादव को श्रेय दिया।