MandiNATIONALRELIGIONShimla

देव आस्‍था का महाकुंभ: शाही जलेब से मंडी महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ, 10-10 प्रतिशत देवताओं के नजराने और बजंतरियों के मानदेय में बढ़ोतरी

 

हाइलाइट्स

  • खुली जीप में सवार होकर जलेब में शामिल हुए, लोगों ने रंग-बिरंगी पगड़ियां पहन  शोभा बढ़ाई
  • राज देवता माधोराय की पालकी के आगे 21 देवी-देवता और पीछे से छह देवी-देवताओं के रथ चले
  • पारंपरिक वाद्य यंत्रों, ढोल-नगाड़ों और नरसिंगों की धुनों से छोटी काशी गूंज उठी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी। छोटी काशी मंडी में आस्‍था के महाकुंभ महाशिवरात्रि मेले का विधिवत शुभारंभ शनिवार को हुआ। राज देवता माधोराय की अगुवाई में पहली शाही जलेब निकली। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी के अराध्य देव बाबा भूतनाथ और राज देवता माधोराय की पूजा-अर्चना कर परंपरा निभाई और जलेब को रवाना किया। खुद भी खुली जीप में सवार होकर जलेब में शामिल हुए। प्रशासन के अधिकारियों, देवता समिति के पदाधिकारियों और विशेष लोगों ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने रंग-बिरंगी पगड़ियां पहन जलेब की शोभा बढ़ाई।

जलेब में परंपरा के अनुसार राज देवता माधोराय की पालकी के आगे 21 देवी-देवता और पीछे से छह देवी-देवताओं के रथ चले। पारंपरिक वाद्य यंत्रों, ढोल-नगाड़ों और नरसिंगों की धुनों से छोटी काशी गूंज उठी। देवी-देवताओं के रथों के साथ नाटी डालते देवलुओं को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। जलेब डीसी कार्यालय से शुरू होकर ऐतिहासिक पड्डल मैदान में पहुंची। यहां पर यहां सीएम ने ध्वजारोहण कर सात दिवसीय महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। जनसभा को संबोधित करते हुए देवताओं के नजराने और बजंतरियों के मानदेय में 10-10 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम देव संस्कृति को मानने वाले लोग हैं। देव समाज के हित के लिए सरकार कार्य कर रही है।

84 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास


  • मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के शुभारंभ के मौके पर मंडी जिला को करीब 84 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने इस अवसर पर पड्डल से 12 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
  • मुख्यमंत्री ने 5.20 करोड़ से निर्मित नागरिक चिकित्सालय रिवालसर के भवन और 1.72 करोड़ रुपये से निर्मित उप-तहसील कटोला के भवन का लोकार्पण किया।
  • धर्मपुर क्षेत्र के लिए जलशक्ति विभाग की 27 करोड़ रुपये की 8 बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के तहत बाल्हड़ा नाला, नाल्ड़ खड्ड, कुहटनाला, हरयाण नाला, श्रीलंका नाला, घारड़ा नाला, लोअर तनेहड़ नाला और बरच्छवाड़ पपलोग के आसपास खड्ड व नालों के तटीयकरण कार्य का शिलान्यास किया।
  • मुख्यमंत्री ने 11-11 करोड़ रुपये से होने वाले मढ़ी-संधोल सड़क और धर्मपुर-संधोल सड़क के स्तरोन्नत कार्यों का शिलान्यास किया। 28 करोड़ की लागत से बनने वाले 230 मीटर लंबे डबल स्पैन बैहरी पत्तन पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने 5.47 करोड़ से होने वाले गागल से सिमस सड़क के प्रधानमंत्री ग्राम संड़क योजना के तीसरे चरण में स्त्तरोन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *