Local NewsNATIONALPOLITICS

लोकसभा चुनाव: हिमाचल की राजनी‍ति में उबाल, सम्‍मान निधि योजना को लेकर बवाल

 

हाइलाइट्स

  • नेता प्रतिपक्ष ने सौंपा मुख्य चुनाव अधिकारी शिकायत पत्र
  • 1500 रुपए मासिक पेंशन की आवेदन प्रक्रिया पर रोक की मांग
  • कहा, कांग्रेस एक बार फिर जनता को ठगने का काम कर रही
  • सीएम का पलटवार, भाजपा काम रोको पार्टी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की महिलाओं को हर माह पंद्रह सौ रुपए देने की योजना को लेकर बवाल कट गया है। आचार संहिता लगने से पहले सुख सम्‍मान नि‍धि योजना की अधिसूचना जारी करके कांग्रेस ने चुनावी पिच पर चौका मारा और सियासत भुनाने का मौका नहीं छोड़ा। प्रदेश भर में मासिक पेंशन भरवाने के फार्मा को लेकर मारामारी मच गई। अब भारतीय जनता पार्टी ने  लोकसभा चुनावों में इस योजना को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा विधायकों ने मुख्‍य निर्वाचन मनीष गर्ग को शिकायत सौंपते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की हैँ। वहीं सौंपे गए शिकायत पत्र में कांग्रेस सरकार की योजनाओं के होर्डिंग और बैनर हटाने और कांग्रेस सरकार पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के फोटो फाड़ने का भी आरोप लगाया।

सुक्‍खू का पलटवार सोशल मीडिया पर दिया जवाब



विपक्ष पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपने फेसबुक पेज पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा काम रोको पार्टी बन चुकी है। राजस्थान में सरकार बनते ही OPS रोक दी। हिमाचल में OPS रोकने के लिए सरकार गिराने की कोशिश की। अब माताओं-बहनों को आर्थिक मदद रोकने की पुरजोर कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि पैसा फेंकों, सरकार गिराओ, काम रोको की संस्कृति हिमाचल में नहीं चलेगी।

 

यह बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर


  • नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मौक़े पर कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फ़ॉर्म भरवाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि फार्म पर इंदिरा गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीर है।
  • जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि गाड़ियों में भर-भर कर महिलाओं को ले जाकर फॉर्म भराऐ जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है।  उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग इस पर कड़ा संज्ञान लेगा।
  • नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस एक बार फिर जनता को ठगने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने ऐसे ही महिलाओं से ₹1500 पेंशन के लिए फार्म भरवाने का काम किया था लेकिन 14 महीनों में इस पर कुछ नहीं हुआ। अब चुनाव के वक्त सरकार को फिर अपने वादे की याद आई है।

 

 

मुख्‍य चुनाव अधिकारी बोले होगी जांच


  • मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार की एक योजना को लेकर शिकायत अभी निर्वाचन आयोग के पास आई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में निर्वाचन आयोग जांच करेगा। वहीं भाजपा विधायकों के सरकारी योजनाओं के बैनर न हटाए जाने की शिकायत पर कहा कि प्रदेश में आचार संहिता के लागू होने के बाद अभी तक लगभग 38,000 होल्डिंग बैनर हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें 24 घंटे में सरकारी भवनों, 48 घंटे में सार्वजनिक भवनों और 72 घंटे में निजी भवनों से होल्डिंग बैनर्स हटाने के लिए कहा गया है। इनमें से ज्यादातर होर्डिंग हटा दिए गए हैं ऐसे में अगर अभी होर्डिंग बैनर्स मौजूद है तो उसको लेकर भी चुनाव आयोग संज्ञान लेगा।
  • वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से राम मंदिर और भगवान रामचंद्र के निजी लोगों द्वारा लगाए गए पोस्टर बैनर हटाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से इस तरह के कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। अभी इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने इस मामले में भी जांच करने की बात कही है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *