Lok Sabha ElectionNATIONALPOLITICS

अमेठी छोड़ रायबरेली से राहुल ने भरा नामांकन, मोदी बोले-डरो मत, भागो मत

 

हाइलाइट्स

  • नामांकन भरते वक्‍त सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा रहे मौजूद

  • पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने से डर रहे हैं

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


रायबरेली/अमेठी/ नई दिल्‍ली । राहुल गांधी ने अपनी पुरानी सीट अमेठी को छोड़कर वीरवार को रायबरेली से नामांकन भरा। उनके साथ सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, जीजा रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे। उधर, किशोरी लाल शर्मा ने भी अमेठी से नॉमिनेशन कर दिया है। किशोरी सोनिया गांधी के भरोसेमंद माने जाते हैं।
वहीं, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज कसा है।

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल रायबरेली से रास्ता खोज रहे हैं इसलिए राहुल भागकर रायबरेली पहुंच गए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने से डर रहे हैं। उनके चेले कह रहे हैं कि अमेठी आएंगे। राहुल गांधी से कहता हूं कि डरो मत, भागो मत। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं, डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा। बता दें कि राहुल के नामांकन में पूरा गांधी परिवार आया है। भाजपा ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है, जबकि अमेठी से स्मृति ईरानी लड़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133